मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

यूपीःनिजी कालेजों में 51250 रुपए होगी बीएड की फीस

राज्य सरकार ने निजी कालेजों में बीएड की फीस तय कर दी है। चालू शैक्षिक सत्र में छात्रों को अब 51250 रुपये फीस अदा करनी होगी। अभी तक निजी कालेजों में फीस 30359 रुपये पड़ रही थी। आज तय हुई फीस की राशि अंतरिम है। अंतिम निर्णय अक्टूबर महीने तक सीए क रिपोर्ट के बाद ही होगा। यह फैसला सोमवार की देर रात उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई फीस समिति की बैठक में लिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हो रही बीएड के नये सत्र की काउसिंलिंग के लिए 51250 रुपये फीस तय की गयी है। बीएड में प्रवेश लेने वाले छात्र को इस फीस की राशि में से 5000 रुपये काउसिंलिंग के समय देने होंगे। शेष 46250 रुपये की राशि छात्र को कालेज में प्रवेश करने पर देनी होगी(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।