मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जुलाई 2011

पंजाब के 5 कॉलेज विश्व बैंक के प्रोजेक्ट के लिए चयनित

तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से मिलकर केंद्र सरकार की तरफ से चलाए गए प्रोजेक्ट टीईक्यूआईपी (टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) के लिए पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के पांच कॉलेजों का चयन हुआ है। इनमें गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना (सरकारी सहायता प्राप्त), एसबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फिरोजपुर (सरकारी कॉलेज), ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बठिंडा (सरकारी कॉलेज), बेअंत सिंह कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुरदासपुर (सरकारी सहायता प्राप्त) व चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज मोहाली (निजी कालेज) शामिल हैं। इन कॉलेजों को ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के संबंध में अपने-अपने कॉलेजों में सुधार करने के लिए दस-दस करोड़ रुपए मिलेंगे। पीटीयू के वीसी डा. रजनीश अरोड़ा ने बताया कि चयनित कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास (फैकल्टी व संसाधन दोनों) के लिए 75 फीसदी विश्व बैंक के सहयोग से केंद्र देगा, जबकि राज्य सरकारों को 25 फीसदी खर्च देना होगा(दैनिक भास्कर,जालंधर,18.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।