मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

इंदौरःबीई में पहले ही दिन 6593 ने लॉक किए कॉलेज

पहले दिन शहर के तीनों हेल्प सेंटर एसजीएसआईटीएस, वैष्णव और महिला पॉलिटेक्निक सुबह 9 बजे शुरू हो गए लेकिन बीई की ऑनलाइन कॉलेज लाकिंग प्रक्रिया लेट होने से स्टूडेंट्स को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। 12.30 बजे एमपीऑनलाइन की वेबसाइट पर लाकिंग का ऑप्शन शुरू होते ही स्टूडेंट्स कम्प्यूटर पर जुट गए। एसजीएसआईटीएस पर दोपहर में ही 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स कॉलेज लॉक कर चुके थे।

पिछली बार सर्वर डाउन होने के कारण काउंसिलिंग प्रकिया ठप हो गई थी लेकिन मंगलवार को इस तरह की कोई परेशानी नहीं आई। यूजर्स की संख्या से कहीं ज्यादा क्षमता का सर्वर होने से प्रदेश में कहीं भी सर्वर डाउन होने की स्थिति नहीं बनी। एसजीएसआईटीएस हेल्प सेंटर प्रभारी जे.टी. एंड्रूज ने बताया हजारों स्टूडेंट्स के आने का अनुमान था लेकिन स्थिति सामान्य रही। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने कॉलेज लाकिंग के पहले च्वाइस फिलिंग में मामूली बदलाव किया। टोकन सिस्टम होने से लाइन में लगने की नौबत तो नहीं आई लेकिन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कई घंटे लग गए। स्टूडेंट शाजिया उमर और जोनेफर का कहना था ज्यादा भीड़ का अनुमान था लेकिन हेल्प सेंटर पर आसानी से च्वाइस फिलिंग और कॉलेज लॉकिंग कर पाए। सर्वर डाउन होने जैसी परेशानी भी नहीं(दैनिक भास्कर,इन्दौर,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।