मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटीःतीन कॉलेजों के 70 फीसदी छात्र फेल

यूनिवर्सिटी द्वारा सोमवार को घोषित बीबीए पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट से छात्रों का गुस्सा भड़क गया। तीन कॉलेजों के लगभग 70 फीसदी छात्रों को फेल किए जाने के बाद छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के नालंदा परिसर में करीब एक घंटे हंगामा किया। कुछ छात्राओं के आंसू भी छलक पड़े। कुलपति ने अपनी निगरानी में कॉपियां दोबारा जांचने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र-छात्राएं माने।

इससे पहले भी दो बार खराब रिजल्ट पर बीबीए के छात्रों ने हंगामा किया था। जानकारी के अनुसार, इल्वा कॉलेज के 106 में से 24, रेनेसा कॉलेज के 147 में से 45 और गुजराती कॉलेज के 43 में 22 छात्र ही पास हुए। इससे खफा सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने नालंदा परिसर पहुंचकर यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनके साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ता भी थे। प्रदेश महासचिव पवन जायसवाल का कहना था यूनिवर्सिटी ने कॉपियां जांचने में लापरवाही की है। समस्या नहीं सुलझाई तो मंगलवार को छात्रों के साथ धरने पर बैठेंगे। कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा ने बताया मैं अपनी निगरानी में कॉपियां जंचवाऊंगा। थोड़ी सी भी लापरवाही हुई है तो उसका निराकरण किया जाएगा(दैनिक भास्कर,इन्दौर,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।