मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

यूपीःबीएड काउंसिलिंग के तीसरे दिन 7441सीटें लॉक

बीएड काउंसलिंग तीसरे दिन पटरी पर लौटी और अंतिम छात्र ने अपनी सीट शाम साढ़े आठ बजे लॉक कर दी। सूबे में तीसों काउंसलिंग सेंटरों पर शनिवार को 7880 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, लेकिन सीट लॉक करने तक 7441 अभ्यर्थींही बचे। इन सभी ने काउंसलिंग फीस भरने के साथ अपनी सीटें लॉक की हैं। बीएड में अब स्ववित्तपोषित फीस की ही सीटें बची हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं की प्राथमिकता नजदीकी महाविद्यालयों की हैं। सरकारी व सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों की सीटें खत्म होने के बाद अब छात्रों के विकल्प बढ़ने लगे हैं और कम से कम एक दर्जन कालेजों के विकल्प लॉक करने में छात्र को आधा घण्टा तक समय कम्प्यूटर पर गुजारना पड़ रहा है। सर्वर में एक-दो बार व्यवधान पड़ा, लेकिन शनिवार को इंटरनेट की गति तेज होने की वजह से काम समय से पूरा हो गया। रविवार को काउंसलिंग सुबह नौ बजे से शुरू हो जाने की उम्मीद है, इसके लिए टोकन साढ़े सात बजे से ही बांटे जा सकते हैं। लखनऊ के पांचों केन्द्रों पर काउंसलिंग में बारिश ने कुछ देर के लिए जरूर खलल डाला, लेकिन शनिवार की प्रवेश प्रक्रिया जल्दी निपट गयी और अभ्यर्थी रतजगा करने से बच गये। कालीचरण डिग्री कालेज केन्द्र एक पर 301 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 284 ने काउंसलिंग में अपनी सीट लॉक की। इसी केन्द्र के सेंटर टू पर 300 में 284 अभ्यर्थियों, नगर निगम डिग्री कालेज केन्द्र पर पथराव के बाद भी सबसे ज्यादा 312 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया लेकिन काउंसलिंग 289 अभ्यर्थियों की हो सकी। बिजली पासी राजकीय डिग्री कालेज केन्द्र पर 281 अभ्यर्थियों ने बीएड की काउंसलिंग के लिए च्वाइस लॉक की। जबकि दीन दयाल उपाध्याय राजकीय डिग्री कालेज केन्द्र पर पंजीकरण कराने वाले 312 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 300 से सीट लॉक करायी। बीएड काउंसलिंग के प्रभारी डा. पवन अग्रवाल ने बताया कि सीटों को आवंटन देर रात समय पूरा हो जाएगा, तो रविवार को काउंसलिंग समय से शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने शनिवार को सभी ऑन लाइन काउंसलिंग केन्द्रों का दौरा किया(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।