मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

राजस्थानः750 जेल प्रहरियों की होगी भर्ती

राज्य में 750 जेल प्रहरियों की लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती होगी। सभी केन्द्रीय कारागारों में 3 जीबी क्षमता के जैमर लगेंगे। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा जेल राज्यमंत्री रामकिशोर सैनी ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही।
डीडवाना सहित कई जेलों से बंदियों की फरारी की घटना को चिंताजनक बताते हुए सैनी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में कर्मचारियों और बाहरी लोगों की मिलीभगत सामने आई है। इनमें कार्रवाई भी की गई है।
चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत सीमा सुरक्षा बल और जेल प्रशासन मिलकर कामकाज करेंगे। जेलों में सुरक्षा प्रहरियों की कमी की समस्या से निपटने के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा के जरिए 750 प्रहरियों की तैनाती होगी। प्रदेश के सभी केन्द्रीय कारगारों में 3 जीबी क्षमता के जैमर लगाए जाएंगे ताकि बंदी मोबाइल का दुरूपयोग नहीं करें(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।