मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

बिहारःइंटर में स्क्रूटनी के लिए आवेदन 8 से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक विभाग (इंटर काउंसिल) में इंटर के लिए स्क्रूटनी (पुनरीक्षण) का आवेदन आठ जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा। जो छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटनी के लिए अपने जिले के ही निर्धारित स्टेट बैंक व इलाहाबाद बैंक शाखा के जरिये आदेवन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बोर्ड कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इंटर स्क्रूटनी के लिए आवेदन 22 जुलाई तक किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी हाल में आवेदन नहीं लिया जायेगा। पुनरीक्षण के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय सौ रुपये व्यय करना होगा। स्क्रूटनी में सिर्फ अंकों की गणना की जायेगी। ना कि अगल से अंक दिये जायेंगे। यदि अन्दर के पृष्ठों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं किये गये होंगे तो उसमें सुधार होगा या फिर प्रदत्त अंकों के योग में यदि त्रुटि है तो उसमें सुधार किया जायेगा। स्क्रूटनी के दौरान अंक बढ़ भी सकते हैं तो घट भी सकते हैं। चालान की प्रति संबंधित बैंक शाखा में उपलब्ध होगी या इसे समिति के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन में छात्र-छात्राओं को नाम, रौन नम्बर आदि समेत सभी जानकारियां सही भरना होगा। पुराने पाठय़क्रम से मैट्रिक परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए आवेदन छह जुलाई से प्रारंभ होगा। यह बैंक के माध्यम से नहीं होगा बल्कि इसके लिए स्कूल प्राचार्य से अग्रसारित कराकर आवेदन परीक्षा समिति के कार्यालय में जमा करना होगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।