मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

ग्राफिक एरा विविद्यालयःद्वितीय काउंसिलिंग में शामिल हुए 800 छात्र

ग्राफिक एरा विविद्यालय में इंजीनियरिंग की द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में करीब 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण देर रात तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलती रही। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में दोनों विविद्यालयों में करीब 600 सीटों पर छात्र-छात्राओं के एडमिशन को हरी झंडी मिली। रविवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि की करीब 300, उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के देहरादून परिसर की करीब 84 व भीमताल परिसर की करीब 200 रिक्त सीटों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के पहले दौर में पूर्व में एडमिशन ले चुके छात्र-छात्राओं के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया शुरू हुई । इसके बाद रिक्त सीटों के आवंटन का कार्य शुरू हुआ। पहले चरण की काउंसिलिंग की तरह इस बार भी छात्र- छात्राओं का रुझान इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल व कम्प्यूटर साइंस की ओर रहा। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेशन इंजीनियरिंग की 60 नई सीटें खोली गई। तकनीकी कारणों से पहले चरण की काउंसिलिंग में इन सीटों का आवंटन नहीं हुआ था। इससे पूर्व रविवार दोपहर एक बजे तक करीब 800 छात्र-छात्राओं ने रिपोर्टिग की जिसके बाद एआईईईई की रैंक के आधार पर ब्रांच आवंटन का कार्य शुरू हुआ है। छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने तक सीट आवंटन का कार्य देर रात तक चलता रहा। एडमिशन न मिल पाने के कारण कई छात्रों को मायूस भी होना पड़ा। विवि के अध्यक्ष कमल घनाशाला ने कहा किइंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद छात्र-छात्राओं को चार साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि वह अपना भविष्य संवारने के साथ ही देश के नवनिर्माण में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में बीटेक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जुलाई से प्रारम्भ होगी। जबकि उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि देहरादून परिसर में कक्षाएं आठ अगस्त एवं भीमताल परिसर में 17 अगस्त से शुरू होंगी(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।