मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जुलाई 2011

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में 85% सीटें दिल्ली के लिए

गुरु गोविंद सिंह इंदप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85 पर्सेंट सीटें रिजर्व हैं और 15 पर्सेंट सीटों पर आउट साइड दिल्ली के कैंडिडेट को एडमिशन मिलता है। जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली के स्कूल से 12वीं की है, सिर्फ वहीं 85 पर्सेंट सीटों के दायरे में आते हैं। इसी तरह से पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रैजुएशन की शर्त होती है और जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली से ग्रैजुएशन की होगी, वे दिल्ली के कैंडिडेट माने जाएंगे।

यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार नितिन मलिक बताते हैं कि पीजी कोर्सेज जैसे एमसीए में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रैजुएशन है और जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी या दिल्ली में स्थित किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की होगी, उन्हें ही 85 पर्सेंट सीटों पर एडमिशन मिल सकता है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,18.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।