मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

पटनाःमगध महिला में B-COM की दूसरी लिस्ट जारी

पटना विविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में स्नातक कॉमर्स (बीकॉम) की दूसरी मेधा सूची शनिवार को जारी कर दी गई। सूची को देखने के लिए छात्राएं और अभिभावक सुबह से ही कॉलेज परिसर में इंतजार कर रहे थे, लेकिन सूची शाम चार बजे जारी हुई। सूची देखने के लिए छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूची में अपना नाम पाकर कुछ छात्राएं बेहद उत्साहित थीं तो वहीं जिनका नाम नहीं था वो काफी दुखी थीं। सूची में शामिल छात्राओं का नामांकन बारह जुलाई को लिया जायेगा। सूची के तहत सामान्य वर्ग के गैरेंटेड छात्राओं को नामांकन के लिए 72 प्रातिशत अंक होना आनिवार्य है, वहीं सामान्य वर्ग नन गैरेंटेड छात्राओं के नामांकन लिए 66.2 प्रातिश्त अंक चाहिए। उसके बाद भी अगर सीटें बची रहती हैं तो 13 जुलाई को तीसरी मेधा सूची निकाली जाएगी। कॉलेजों में पहले गैरेंटेड छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा, उसके बाद ही नन गैरेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा। नन गैरेंटेड छात्राओं का नामांकन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जायेगा। मेधा सूची में शामिल छात्रों का नामांकन तभी तक लिया जायेगा जब तक सीटें उपलब्ध होंगी। सीटें समाप्त होने के बाद नामांकन उसी समय रोक दिया जायेगा। नामांकन के वक्त छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा अंक पत्र, सीएलसी, चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना होगा। पटना विविद्यालय के वाणिज्य, बीएन व साइंस कॉलेज में नामांकन जारी है। वहां ग्यारह जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा। उसके बाद भी अगर सीटें बची रह गई तो ग्यारह जुलाई के बाद उन दोनों जगहों पर भी दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी। पटना कॉलेज में जारी दूसरी मेधा सूची का नामांकन जारी है। वहां भी सीटें खाली रहने के बाद ही तीसरी सूची जारी होगी। वहां ललित कला का ट्रायल शनिवार को लिया गया। कॉलेज ऑफ कॉमर्स की मेधा सूची ग्यारह जुलाई को निकाली जायेगी। मगध विवि के जेडी वीमेंस कॉलेज में इंटर व स्नातक का नामांकन जारी है। वहां 19 जुलाई तक नामांकन चलेगा। एएन कॉलेज में मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन ग्यारह से चौदह जुलाई के बीच लिया जायेगा। ग्यारह-बारह जुलाई को सामान्य वर्ग, तेरह-चौदह जुलाई को बीसी-1, बीसी-2, एससी, एसटी व ईबीडब्ल्यू का नामांकन लिया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।