मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

लखनऊ विविःबी-एससी बायो की काउंसिलिंग आज

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में बुधवार को बीएससी गणित के आरक्षित श्रेणी की सारी सीटें भर गई। गुरुवार को बीएससी बायो के लिए ओपेन और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक साथ होनी है। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आय, जाति और आवास प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा। बुधवार को बीएससी गणित वर्ग की सारी सीटें भर गई। हालांकि फीस वृद्धि और ओबीसी को शून्य फीस का लाभ नहीं दिए जाने के कारण सीटें खाली रहने के कयास लगाए जा रहे थे। गुरुवार को बीएससी बायो के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक ही दिन होनी है। दोपहर 12 बजे तक ओपेन केटेगरी की सामान्य और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद एससी, एसटी के ओपेन सेलेक्टेड और अंत में ओबीसी के चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।