मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ःपीएमटी नतीजे कल आने की संभावना

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के मॉडल आंसर नेट पर जारी होने के साथ ही विवादों में घिर गए। अंतिम तिथि तक मंडल को उत्तरों पर 102 आपत्तियां मिली। आपत्तियों की जांच करने व्यापमं की ओर से विशेषज्ञों की जांच समिति का गठन कर दिया गया है।

विशेषज्ञों ने इन आपत्तियों के निराकरण करने के लिए माथापच्ची भी शुरू कर दी है। व्यापमं की ओर से सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद 30 जुलाई को पीएमटी के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। नतीजों की घोषणा के लिए मंडल अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। व्यापमं के अध्यक्ष के सुब्रrाण्यम ने अधिकारियों को पहले ही इसी तारीख में नतीजे जारी करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को किसी कारणों से नतीजों की घोषणा नहीं हो सकेगी तो सोमवार को हर हाल में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि व्यापमं की परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने कहा कि 30 जुलाई को नतीजे घोषित करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। आपत्तियों के निराकरण के बाद नतीजों की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि आपत्तियों के निराकरण के बाद पीएमटी के प्रश्न पत्र से कई सवाल विलोपित हो सकते हैं। इसके पहले बॉटनी प्रश्न पत्र में दो सवालों के रिपीट होने की वजह से पहले ही दो सवाल निरस्त हो गए हैं। ऐसे में मेरिट लिस्ट 200 अंकों से कम के आधार पर बनेगी। चारों प्रश्न पत्रों में पांच से आठ सवाल निरस्त किए जा सकते हैं। ज्यादातर सवालों के उत्तर में भिन्नता है। हिंदी और अंग्रेजी के अलग-अलग ऑप्शन होने की वजह से छात्रों को सवाल करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जिन सवालों के उत्तर भिन्न हैं, वे भी सवाल निरस्त किए जाएंगे। छात्रों ने आपत्तियां भी इन्हीं सवालों पर ज्यादा लगाई हैं(दैनिक भास्कर,रायपुर,29.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।