मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

इसी सत्र से शुरू होगा कुमाऊं विवि का भीमताल परिसर

भीमताल में खुलने वाला कुमाऊं विविद्यालय का तीसरा परिसर इसी शिक्षा सत्र से शुरू हो जाएगा। इस बाबत मुख्यमंत्री के घोषणा प्रकोष्ठ से शासनादेश जारी हो गया है। इसी तरह ओखलकांडा विकासखंडऔर रामगढ़ विकास खंड में डिग्री कॉलेज को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री के घोषणा प्रकोष्ठ से इस बाबत भी शासनादेश जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि दोषापानी डिग्री कॉलेज धारी में स्नातकोत्तर की कक्षाओं के संचालन को मंजूरी मिल गई है और इसी सत्र से एमए की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल में डिग्री कॉलेज खुलने से वहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्घ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे उन बालिकाओं को विशेष लाभ होगा जो क्षेत्र में इंटर के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाती थीं। विकासखंड में कॉलेज खुलने से वे आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। इसी तरह दोषापानी डिग्री कॉलेज के छात्र अपने ही कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर सकेंगे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।