मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

डीयूःसामान्य वर्ग का दाखिला बंद,सिर्फ ओबीसी के लिए छठा कट-ऑफ जारी

डीयू में ग्रेजुएशन की 54 हजार सीटों में 14,580 ओबीसी कोटे की सीटों को भरने के लिए दो स्पेशल कटऑफ जारी करने का फैसला सहीं साबित होता नजर आ रहा है। बुधवार देर रात ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जारी छठवीं कटऑफ लिस्ट को देखकर तो यहीं लगता है कि अभी भी विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में ओबीसी छात्रों के लिए ढेरों विकल्प बरकरार हैं।

इसेक अलावा, नॉर्थ व सॉउथ दोनों ही कैम्पस के कॉलेजों में ओबीसी के लिए कई पापुलर कोर्सेज में अवसर बाकी हैं, यानि यदि पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत यह सीटें पांचवी कटऑफ के तहत अन्य श्रेणियों को स्थानांतरित कर दी जातीं तो कोटे के छात्रों को भारी नुकसान होता।

छठवीं कटऑफ की खास बात यह है कि टॉप कॉलेजों में शुमार श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी अभी तक ओबीसी कोटे के तहत इकोनॉमिक्स ऑनर्स की सीटें खाली हैं और यहां भी 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

छठवीं कटऑफ में जहां कॉलेजों ने 10 से 0.5 प्रतिशत की गिरावट की है, तो दूसरी ओर ढेरों ऐसे कॉलेजों ने अपने दरवाजे ओबीसी छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं, जहां पांचवी कटऑफ में ‘नो एंट्री’ की घोषणा कर दी गई थी। इनमें डीडीयू में अंग्रेजी, किरोड़ीमल कॉलेज में इतिहास, मोतीलाल सांध्य में अंग्रेजी, मिरांडा हाउस में इकोनॉमिक्स, शिवाजी में राजनीति विज्ञान, ज्योग्राफी, विवेकानंद महिला कॉलेज में बी.ए प्रोग्राम, हिन्दी और जाकिर हुसैन कॉलेज में हिन्दी, फिलॉस्फी और राजनीति विज्ञान ऑनर्स के नाम शामिल है।

आर्ट्स-कॉमर्स की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की गिरावट सत्यवती सांध्य कॉलेज ने बी.ए प्रोग्राम के लिए निर्धारित कटऑफ में की है। यहां पांचवी कटऑफ में 52-64.5 प्रतिशत पर दाखिला हो रहा था जो अब 52-54.5 प्रतिशत पर होगा। इसी तरह न्यूनतम गिरावट की बात करें तो 0.5 प्रतिशत की यह गिरावट रामलाल आनंद कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स, शहीद भगत सिंह कॉलेज में राजनीति विज्ञान, श्री अरविंदो कॉलेज में अंग्रेजी, हिन्दी और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इकोनॉमिक्स में दर्ज हुई है। '

साइंस कोर्सेज की बात करें तो यहां भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में जहां ओबीसी की कटऑफ कम्प्यूटर साइंस में 70 प्रतिशत से गिरकर 60 प्रतिशत रह गई है, वहीं दयाल सिंह कॉलेज में बॉयोकेमिस्ट्री 0.5 की गिरावट दर्ज हुई है।

साइंस स्ट्रीम में गिरावट से परे शिवाजी कॉलेज में मैथेमेटिक्स ऑनर्स में ओबीसी की कटऑफ पिछली कटऑफ के मुकाबले 1.5 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जारी हुई है, जो हैरान करने वाली बात है। साइंस में पांचवी कटऑफ मे नो एंट्री का बोर्ड लगाने वाले कई कॉलेजों के कई अहम कोर्सेज मे फिर से ओबीसी को मौका मिला है।

इनमें एआरएसडी में बी.एससी फिजिकल साइंसेस, डीडीयू में इलेक्ट्रिकल ऑनर्स, हंसराज कॉलेज में बी.एससी फिजीकल साइंसेस, इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स में माइक्रोबॉयोलॉजी, किरोड़ीमल में केमिस्ट्री ऑनर्स, बी.एससी फिजिकल साइंसेस, रामजस में बी.एससी एप्लॉयड लाइफ साइंसेस, शिवाजी में बी.एससी फिजिकल व लाइफ साइंसेस और जाकिर हुसैन कॉलेज में बी.एससी फिजीकल साइंसेस के दाखिले फिर से खुले हैं। ओबीसी के लिए जारी कटऑफ के दाखिले 15 व 16 जुलाई को होंगे और इसके बाद 17 जुलाई को सातवीं कटऑफ जारी होगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,14.7.11)।


नई दुनिया की रिपोर्टः
दिल्ली विश्वविद्यालय में पांच लिस्ट के बाद सामान्य वर्ग के दाखिले पर बुधवार को विराम लग गया। देर शाम ओबीसी के लिए छठी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। अब गुरूवार इसे कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। यह कट ऑफ पहले जैसा ही है। इस पर छात्रों को १५ और १६ जून को दाखिला लेना होगा। 

ओबीसी की कट में फेरबदल की गुंजाइश काफी कम रही है। कॉलेजों ने चौथी और पांचवीं लिस्ट तक आते आते सभी कोर्स में सामान्य वर्ग से ओबीसी की कट ऑफ दस फीसदी कम कर दी थी। ओबीसी वर्ग के छात्र अब भी कैंपस से लेकर बाहर तक बीकॉम आनर्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी व बीए प्रोग्राम जैसे विभिन्न लोकप्रिय कोर्स में दाखिला पा सकते हैं। 

एसआरसीसी में ऐसे छात्रों के लिए अर्थशास्त्र आनर्स में दाखिले के मौके हैं। कट ऑफ है ९०.५ से ९३.५ फीसदी। जाकिर हुसैन और रामजस जैसे कुछ कॉलेजों में ओबीसी की ज्यादातर सीटें भरी हैं। अन्यथा अन्य कॉलेजों में इनकी सीटें खाली हैं।

इंद्रप्रस्थ कॉलेज की प्राचार्य बबली मोइत्रा शराफ ने बताया कि यहां ओबीसी की कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। इसमें पांचवीं लिस्ट तक आते आते सभी कोर्स में दस फीसदी की रियायत दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि संस्कृत में सामान्य वर्ग की भी ६ सीटें खाली हैं । 

कैंपस के अन्य कॉलेजों में भी ओबीसी की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई। इस वर्ग में बाहरी कॉलेजों में भी बहुत सारी सीटें खाली हैं। दयाल सिंह कॉलेज ने अंग्रेजी आनर्स में ओबीसी की १७ सीट में से सिर्फ ४ ही दाखिले हुए हैं। बीकॉम में ५० में से १६ और गणित में ४० पर ७ छात्रों के दाखिले हुए हैं। डीसीएसी में १५५ सीटों में ६५ सीटें खाली प़ड़ी हैं। इसी तरह रामानुजन कॉलेज में ५० सीटें खाली प़ड़ी हैं। 

ओबीसी की कट ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट और कॉलेजों की निजी साइट पर भी डाल दी गई है। जो छात्र कॉलेज का चक्कर नहीं लगाना चाहते वे वेबसाइट पर जाकर कोर्स का कट ऑफ देख सकते हैं।

राष्ट्रीय सहारा में राकेश नाथ की रिपोर्टः
दिल्ली विविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों ने सामान्य वर्ग के लिए दाखिले के दरवाजे बंद करने के बाद छठी कट ऑफ सूची में ओबीसी लिए कई मौके बाकी रखे हैं। बात चाहे एसआरसीसी, हंसराज कॉलेज, हिन्दू कॉलेज और मिरांडा हाऊस के टॉप कॉलेजों की हो या फिर उनके पाठय़क्रमों की। ज्यादातर कॉलेजों ने बीए, बीकॉम और साइंस पाठय़क्रमों में ओबीसी विद्यार्थियों के लिए वेलकम का बोर्ड लगाया है। डीयू द्वारा जारी छठी कट ऑफ सूची में कला, कॉमर्स और साइंस पाठय़क्रमों में .5 से 10 फीसद की गिरावट की गई है। ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को राहत देने के लिए पहली बार निकाली गई छठी कट ऑफ सूची के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिले के लिए चार दिन की जगह दो ही दिन मिलेंगे। इस कट ऑफ सूची के तहत कॉलेजों में 15 व 16 जुलाई को दाखिले होंगे। विविद्यालय की सातवीं कट ऑफ सूची 17 जुलाई को घोषित होगी। विविद्यालय द्वारा जारी छठी कट ऑफ सूची में 46 कॉलेजों मे कला और कॉमर्स समेत अन्य ऑनर्स पाठय़क्रमों में अपने दाखिले जारी रखे हैं। जबकि 11 कॉलेजों में केमिस्ट्री, बॉटेनी और जूलॉजी ऑनर्स सरीखे पाठय़क्रमों में ओबीसी के लिए मौके बाकी रखे गए हैं। अदिति कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 7 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ 43 फीसद कर दिया है। जबकि भगिनी निवेदिता कॉलेज ने कट ऑफ में 10 फीसद की गिरावट कर बीए प्रोग्राम का कट ऑफ 50 से 40 फीसद कर दिया है। एआरएसडी कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स व अर्थशास्त्र ऑनर्स में अपने दरवाजे खुले रखते हुए हिन्दी ऑनर्स में 2 फीसद की गिरावट की है। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ने अंग्रेजी ऑनर्स में ओबीसी के लिए 70-73 फीसद कट ऑफ पर फिर से दाखिला शुरु कर दिया है। इन कॉलेजों में अन्य पाठय़क्रमों में ओबीसी के वर्ग की छठी कट ऑफ में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है। हंसराज कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 9 फीसद की गिरावट की है जबकि बीकॉम ऑनर्स व अर्थशास्त्र ऑनर्स में 1-1 फीसद की गिरावट की है। हिन्दू कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में 1.25 फीसद की गिरावट की है। किरोड़ीमल कॉलेज ने इतिहास ऑनर्स में बंद दरवाजे को खोलकर 73.5 से 82.75 फीसद कट ऑफ घोषित किया है। लेडी श्रीराम कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स में 1.25 तो हिन्दी ऑनर्स में .75 फीसद की गिरावट की है। जबकि मिरांडा हाउस ने कट ऑफ में किसी तरह का फेरबदल न करते हुए छठी कट ऑफ सूची में बीए, बीकॉम समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के मौके रखे हैं। इसी प्रकार रामजस कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स मे 10 फीसद की गिरावट कर 81.5-86.5 फीसद कट ऑफ घोषित किया है। शिवाजी कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 3.5 फीसद तो सत्यवती कॉलेज सांध्य ने 10 फीसद की गिरावट की है। श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स में .5 फीसद की गिरावट कर 90.5 से 93.5 फीसद कट ऑफ घोषित किया है। वेंकटेरा कॉलेज ने बीए, बीकॉम में 1-1 तो बीकॉम ऑनर्स में कट ऑफ में 2 फीसद की गिरावट की है। इसी प्रकार साइंस पाठय़क्रमों की बात करें तो हंसराज कॉलेज, ने बॉटनी व जूलॉजी ऑनर्स तथा हिन्दू कॉलेज ने जूलॉजी ऑनर्स की कट ऑफ में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ने तो इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स में ओबीसी के बंद दरवाजे को फिर से खोलते हुए कट ऑफ जारी की है। देशबंधु कॉलेज ने बायोकेमिस्ट्री ऑनर्स में .5 तो जूलॉजी ऑनर्स में 3 फीसद की गिरावट की है। चाहे वह किरोड़ीमल कॉलेज हो या फिर रामजस कॉलेज, मिरांडा हाउस हो या शिवाजी और मैत्रीय कॉलेज,ओबीसी वर्ग के लिए किसी ने फिजिक्स और केमिस्ट्री में तो किसी ने बॉटेनी तो किसी ने लाइफ साइंस या फिजिकल साइंस कोर्स में दाखिले खुले रखे हैं। एसपीएम कॉलेज की बात करें तो कॉलेज ने बीएससी कम्यूटर साइंस के कट ऑफ में 10 फीसद की गिरावट की है। शिवाजी कॉलेज ने तो इस बार कमाल कर दिया है, कॉलेज ने गणित ऑनर्स में 1.5 फीसद का इजाफा कर कट ऑफ को 66.5 फीसद घोषित किया है, जबकि बायोकेमिस्ट्री ऑनर्स में कट ऑफ 60 फीसद घोषित किया गया है। वहीं वेंकटेरा कॉलेज ने कैमिस्ट्री ऑनर्स में 1 तो बीएससी लाइफ साइंस में कट ऑफ में 10 फीसद की गिरावट की है।

नवभारत टाइम्स में भूपेंद्रः
डीयू में जनरल कैटिगरी के एडमिशन तो बुधवार को खत्म हो गए, लेकिन ओबीसी के लिए अभीब भी मौकों की कोई कमी नहीं है। यूनिवसिर्टी के निदेर्शों के मुताबिक, कॉलेजों ने ओबीसी के लिए छठी कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। वैसे तो, पांच कट ऑफ लिस्ट के बाद 15 जुलाई को ओबीसी की बची सीटों को जनरल में कन्वर्ट किया जाना था, लेकिन डीयू ने कॉलेजों को ओबीसी के लिए दो और कट ऑफ लिस्ट जारी करने को कहा।

ओबीसी की छठी कट ऑफ लिस्ट में एसआरसीसी, हंसराज, हिंदू, एलएसआर समेत काफी कॉलेजों में एडमिशन के फुल चांस हैं। खास बात यह है कि ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए जारी की गई इस लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए समेत पॉपुलर कोसेर्ज में एडमिशन ओपन हैं। इस कट ऑफ के आधार पर ओबीसी स्टूडेंट्स 15 व 16 जुलाई को कॉलेजों में एडमिशन ले सकत हैं। इस कट ऑफ को यूनिवसिर्टी की वेबसाइट du.ac.in पर भी देखा जा सकता है।

इस कट ऑफ लिस्ट के आंकड़ों को देखें, तो 39 कॉलेजों ने ओबीसी कैंडिडेट्स को बीकॉम ऑनर्स कोर्स में सीट ऑफर की है। 26 कॉलेजों में बीकॉम कोर्स में एडमिशन ओपन हैं। बीए कोर्स29, इकनॉमिक्स ऑनर्स 24, इंग्लिश ऑनर्स 31 और हिस्ट्री ऑनर्स 28 कॉलेजों में अभी एडमिशन मिल सकता है। जहां जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स की कॉमर्स कोसेर्ज में उम्मीद तीसरी कट ऑफ लिस्ट के बाद ही लगभग खत्म हो गई थी, वहीं ओबीसी की अब भी काफी सीटें बची हुई हैं। ज्यादातर कॉलेजों ने इस लिस्ट में जनरल और ओबीसी कैटिगरी की कट ऑफ में 10 पसेर्ंट गैप का फॉर्म्युला अपनाया है। मसलन, अगर किसी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स कोर्स में जनरल कैटिगरी के एडमिशन 90 पसेर्ंट पर खत्म हो गए थे, तो ओबीसी के लिए छठी लिस्ट में कट ऑफ 80 पसेर्ंट कर दी गई है।

ओबीसी कैंडिडेट को बीकॉम ऑनर्स में एआरएसडी, भारती कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, आंबेडकर कॉलेज, डीडीयू कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज, गागीर् कॉलेज, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, आईपी कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, केशव महाविद्यालय, लेडी श्री राम कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसैन कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज (मॉनिर्ंग व ईवनिंग), पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, सत्यवती ईवनिंग कॉलेज, शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज, एसपीएम कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज, (मॉनिर्ंग व ईवनिंग), श्री अरविंदो कॉलेज (मॉनिर्ंग व ईवनिंग), श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज व जाकिर हुसैन कॉलेज में अभी भी एडमिशन मिल सकता है। कट ऑफ की बात करें तो हिंदू कॉलेज में 86.25-89.75 व हंसराज कॉलेज में 87.25-89.25 पसेर्ंट पर बीकॉम ऑनर्स कोर्स में एडमिशन ओपन हैं। एसआरसीसी में बीकॉम ऑनर्स कोर्स में तो एडमिशन क्लोज हैं लेकिन इकनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स में ओबीसी कैंडिडेट को 90.5-93.5 पसेर्ंट पर एडमिशन मिल रहा है। बीकॉम ऑनर्स कोर्स में श्यामलाल कॉलेज 76, श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज 85, शिवाजी कॉलेज 77-80 पसेर्ंट पर स्टूडेंट्स को सीट ऑफर कर रहा है। बीकॉम कोर्स में भी काफी कॉलेज में ऑप्शन खुले हैं। वहीं इको ऑनर्स कोर्स में हंसराज, आईपी कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज समेत 24 कॉलेजों में ओबीसी कैंडिडेट के लिए ऑप्शन मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।