मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2012 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के संस्थागत व व्यक्तिगत आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथियां घोषित कर दी हैं। सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद दामोदर पन्त ने बताया कि निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 31 जुलाई 2011 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 14 अगस्त 2011 है। विलम्ब शुल्क के साथ व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन की अन्तिम तिथि 24 अगस्त 2011 है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षा का संस्थागत एवं व्यक्तिगत शुल्क क्रमश: 150 तथा 500 रुपये, जबकि इण्टरमीडिएट का परीक्षा शुल्क क्रमश: 300 तथा 600 रुपये है। अंकपत्र शुल्क सभी के लिये पांच रुपये रखा गया है। हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए अग्रसारण शुल्क पांच रुपये है। केवल एक विषय का शुल्क सभी के लिए 100 रुपये रखा गया है। हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए विलम्ब शुल्क 100 रुपये है। उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अन्तिम तिथि संस्थागत छात्रों के लिए 14 अगस्त तथा व्यक्तिगत छात्रों के लिए 28 अगस्त तय की गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र एवं अन्य पत्रजात जमा करने की अन्तिम तिथि संस्थागत की 20 अगस्त तथा व्यक्तिगत छात्रों के लिए की 30 अगस्त, 2011 तय की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अन्तिम तिथि 4 सितम्बर, 2011 निर्धारित है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।