मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

यूपीःप्रवक्ता परीक्षा का रिजल्ट घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रवक्ता की लिखित परीक्षा का रिजल्ट बुधवार की देर शाम को घोषित किया गया। यह जानकारी चयन बोर्ड के सूत्रों ने दी है। प्रवक्ता के कुल 900 पदों के लिए करीब सवा दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एक सीट पर तीन-तीन अभ्यर्थियों को पास कराया गया है। सबसे ज्यादा सीटें हिन्दी, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और रसायन विज्ञान विषय में है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने बताया कि प्रवक्ता परीक्षा का रिजल्ट चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थियों को इण्टरव्यू से 21 दिन पहले काल लेटर भेजा जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी को काल लेटर नहीं मिल पाता है, तो वह चयन बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।