मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

डीयूःपहली कट ऑफ से आठ केंद्रों पर दाखिले बंद

डीयू के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजूकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के आठ केंद्रों पर पहली कट ऑफ के तहत दाखिले बंद हो गए हैं। इन केंद्रों पर बची सीटों के लिए अब दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिले दिए जाएंगे। एनसीडब्ल्यूईबी की 5122 सीटों पर करीब 1100 दाखिले हो चुके हैं। 13 में से पांच केंद्रों पर दाखिले होने अभी बाकी हैं। जिन शिक्षा केंद्रों पर पहली कट ऑफ में सीटें फुल हो जाएंगी वहां के लिए दूसरी कट ऑफ जारी नहीं की जाएगी। हंसराज कॉलेज में नॉन कॉलेजिएट के बीकॉम कोर्स में निर्धारित सीटों से अधिक दाखिले हो चुके हैं, जबकि जानकी देवी और माता सुंदरी कॉलेज में शुक्रवार को दाखिले होंगे। नॉन कॉलेजिएट बोर्ड की कार्यकारी निदेशक डॉ. आरती सक्सेना ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो ही कोर्स पढ़ाए जाते हैं। बीए प्रोग्राम और बीकॉम, जिनके लिए 13 केंद्रों में नॉन कॉलेजिएट की कक्षाएं लगती हैं। हर केंद्र में बीए की 235 और बीकॉम की 159 सीटें हैं। यह बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की छात्राओं के लिए ही है। अन्य राज्यों की छात्राओं को हम दाखिला नहीं देते। इस बार दशमेश स्कूल का केंद्र नॉन कॉलेजिएट से खत्म कर दिया गया है। इसकी जगह महाराजाअग्रसेन कॉलेज में नॉन कॉलेजिएट की कक्षाएं लगेंगी। अब 11 कॉलेज और दो स्कूलों में नॉन कॉलेजिएट बोर्ड के केंद्र चल रहे हैं। नॉन कॉलेजिएट की दूसरी कट ऑफ आठ जुलाई को आएगी और तीसरी 22 जुलाई को। कट ऑफ जारी होने के तीन दिन बाद दाखिला फीस जमा होती है। जिसके लिए छात्राओं को नॉन कॉलेजिएट में आकर अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होता है। उसके बाद ही छात्राओं को दाखिला मिल पाता है(दैनिक जागरण,दिल्ली,1.7.11)

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।