मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

गढ़वाल विविःपीजी कक्षाओं में इसी सत्र से लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम

एचएनबी गढ़वाल विवि से संबद्ध कालेजों में इसी सत्र से पीजी कोर्स में सेमेस्टर पण्राली लागू होगी। शुक्रवार को विविद्यालय के हाईप्रेक सभागार में कालेजों के प्रधानाचायरे और स्कूलों के डीनों ने सेमेस्टर सिस्टम पर मुहर लगा दी। इसलिए विविद्यालय के सभी कालेजों में इसी सत्र से पीजी कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो जाएगा। विविद्यालय के हाइप्रेक सभागार में कुलपति की अध्यक्षता में विविद्यालय के 14 स्कूलों व 54 कालेजों के प्रधानाचायरे की बैठक नये सत्र में पीजी कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए एक बैठक हुई। बैठक में कुलपति प्रो. एसके सिंह ने सेमेस्टर सिस्टम पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने सेमेस्टर सिस्टम के नियम, कायदे व इसे लागू करने के बाबत जानकारी दी और इसे लागू करने में आने वाली परेशानियों के संबंध में भी जानकारी ली। कालेजों के प्रधानाचायरे ने भी सुझाव दिये। प्रधानाचायरे ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शासन को लिखे। कुलपति ने कहा कि कालेज अपने-अपने स्तर से शासन को शिक्षकों की कमी के संबंध में अवगत कराएं। विविद्यालय भी अपने स्तर पर शासन से वार्ता करेगा(राष्ट्रीय सहारा,श्रीनगर,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।