मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

डीयू की सातवीं कटऑफ में ओबीसी छात्रों को चांस ही चांस

डीयू में ओबीसी कोटे के तहत शनिवार देर रात जारी सातवीं कटऑफ को देखकर यह कहा जा सकता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में ओबीसी छात्रों के लिए ढेरों विकल्प अब भी बरकरार हैं। नॉर्थ व साउथ दोनों ही कैंपस के कॉलेजों में ओबीसी के लिए कई पापुलर कोर्सेज में अवसर मौजूद हैं। सातवीं कटऑफ की खास बात यह है कि टॉप कॉलेजों में शुमार हिन्दू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन, हंसराज कॉलेज, मिरांडा हाउस जैसे कॉलेजों में भी ओबीसी कोटे के तहत छात्रों को पॉपुलर कोर्सो में दाखिला मिल सकता है। इनमें अगर आर्ट्स व कॉमर्स की बात करें तो सबसे पसंदीदा कोर्स बीकॉम ऑनर्स के लिए हंसराज कॉलेज में .25 प्रतिशत और लेडी श्रीराम कॉलेज में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। वहीं छठी कटऑफ में दाखिला देने के बाद रामजस व जेएमसी ने बीकॉम ऑनर्स कोर्स की खिड़की बंद कर दी है। इस कटऑफ की खास बात यह है कि जिन छात्रों को 71 प्रतिशत अंक भी आए हैं, वे भी डीयू के हॉट कोर्स में शुमार बीकॉम के लिए भीमराव अंबेडकर कॉलेज, बीकॉम ऑनर्स के लिए दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। इनके अलावा ऑफ कैंपस कॉलेजों में आर्ट व कॉमर्स के कई कोर्सो के लिए सीटें मौजूद हैं। हालांकि साइंस कोर्स के लिए ज्यादातर कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं। बावजूद इसके हंसराज, हिंदू और शिवाजी कॉलेज में जूलॉजी ऑनर्स, दौलत राम में बायो केमेस्ट्री और मैथ्स ऑनर्स, किरोड़ीमल में केमेस्ट्री ऑनर्स, एलएसआर में मैथ्स व स्टेटिस्टिक्स ऑनर्स, एमएच में बॉटनी ऑनर्स में अभी तक सीटें मौजूद हैं। ओबीसी के लिए जारी कटऑफ की पूरी जानकारी डीयू के वेबसाइट से ली जा सकती है। सातवीं कटऑफ के बाद 18 व 19 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।