मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

यूपीःबीपीएल को अब सीधे खाते में छात्रवृत्ति

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृति अब सीधे उनके खातों में जमा की जाएगी। इससे छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति में अब शैक्षणिक संस्थान धांधली नहीं कर सकेंगे। शासन ने शैक्षिक सत्र 2011-12 के लिए छात्रवृत्ति की वितरण प्रक्रिया में संशोधन कर दिया है। अनुसूचित जाति, जनजाति को छोड़कर अन्य छात्रों की छात्रवृत्ति समाज कल्याण अधिकारियों की भूमिका भी अब सीमित कर दी गयी है। अब मुख्य भूमिका मास्टर डाटा बेस की होगी। इसके साथ ही हर छात्र को एक यूनीक नंबर भी आवंटित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप मिश्र की ओर से शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को इस बाबत बुधवार को दिशा निर्देश जारी किया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बलविंदर कुमार ने बताया कि शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि उन्हीं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के छात्रों को दी जाएगी जिनका विवरण मास्टर डाटा बेस में अंकित होगा। सबसे पहले राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाएगी। अन्य संस्थाओं में सबसे निर्धन छात्रों को धनराशि पहले प्रदान की जाएगी। खास बात यह होगी कि छात्रों के खाते में धनराशि ट्रांसफर होते ही मास्टर डाटा बेस में यह अंकित हो जाएगा। छात्र भी जान सकेंगे कि उनके खाते में धनराशि आ चुका है और शासन के पास भी इसका ब्योरा रहेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि कोई गड़बड़ी न हो सके इसके लिए सभी कामों की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। मास्टर डाटा बेस में 31 अगस्त 2011 तक ही नये मान्यता प्राप्त विद्यालय जोड़े जा सकेंगे। इसके बाद निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारी की संस्तुति पर मंडलायुक्त को होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।