मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जुलाई 2011

नोएडाःदाखिले के साथ ही दलाल सक्रिय

काउंसिलिंग की तिथि नजदीक और छात्र दाखिले की कवायद में लग गए हैं। ऐसे में दलालों की सक्रियता बढ़ गई है। मोटा मुनाफा कमाने के लिए उन्होंने अपने ग्रुप में कॉलेज के कुछ सीनियर छात्रों व अध्यापकों को भी शामिल कर लिया है। वहीं छात्रों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगा रहे हैं। नॉलेज पार्क में तीन दर्जन इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थान हैं। यहां के कुछ नामचीन कॉलेजों में प्रवेश के लिए मारामारी रहती है। इसे देखते हुए दलाल सक्रिय हो जाते हैं। कालेज में प्रवेश कराने के नाम पर वो छात्रों से मोटी रकम वसूलते हैं। दाखिले के लिए आने वाले छात्रों की सीनियर छात्रों से अधिक पहचान होती है। इसे देखते हुए दलालों ने सीनियर छात्रों को अपने रैकेट में शामिल कर लिया है। साथ ही छुट्टियों में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में कुछ कालेज के अध्यापक भी दलालों के रैकेट में शामिल हो गए हैं। प्रवेश के लिए एक कस्टमर देने पर सीनियर छात्रों को मुनाफे के हिसाब से पांच से दस हजार रुपये कमीशन दिया जा रहा है। दाखिला कराने में अच्छी कमाई को देखते हुए कई फर्जी लोग भी सक्रिय हो गए हैं। जो कालेज खुलते ही अपनी टीम के साथ कॉलेज के गेट पर जमा हो जाते हैं। ये छात्रों से पैसा वसूल फर्जी रसीद थमा प्रवेश करा रहे हैं(दैनिक जागरण,नोएडा,18.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।