मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

डीयूःओबीसी छात्रों को प्रवेश के मिल सकते हैं और मौके

दिल्ली यूनिवर्सिटी से मेडिकल की शिक्षा हासिल करने वाले ओबीसी कोटे के छात्रों के लिए 29 जुलाई के बाद प्रवेश के मौके और बढ़ सकते हैं। छह, सात व आठ जुलाई को होने वाली काउंसलिंग में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को कटऑफ में दस प्रतिशत छूट के साथ प्रवेश दिया गया लेकिन ओबीसी छात्रों ने इस बाबत कोर्ट में गुहार लगाई है। 29 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली काउंसलिंग के बाद लेडी हार्डिग व मौलाना आजाद कॉलेज में मेडिकल प्रवेश की सीटें बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बीच सेशन शुरू करने को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। डीयू की फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेस डीयू के साथ ही डीयूमेट की कक्षाएं शुरू करने का प्रयास कर रही थी लेकिन कक्षाएं अगस्त के पहले महीने से शुरू होंगी।

20 मई को डीयू मेट के घोषित परिणाम के अनुसार दो चरणों की काउंसलिंग छह, सात व आठ जुलाई को की गई लेकिन मेरिट लिस्ट कटऑफ की मांग को लेकर ओबीसी छात्र हाईकोर्ट पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 29 को होने वाली सुनवाई के बाद डीयू के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में 30 व 35 सीटों पर प्रवेश का और मौका मिल सकता है। जनरल छात्रों के प्रवेश की कटऑफ इस बार 70.5 प्रतिशत तक गई थी। अनुसूजित जाति व जनजाति के छात्रों को दस प्रतिशत की छूट दी गई थी। रैंकिंग के आधार पर कटऑफ में छूट देने की मांग को लेकर ओबीसी छात्र हाईकोर्ट पहुंचे है, जिसकी सुनवाई 29 जुलाई का होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के लिए 26 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो चरण की काउंसलिंग के बाद 20 प्रतिशत सीटों पर अब भी प्रवेश होना बाकी है। डीयू की मेडिकल फैकल्टी से जुड़े मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. वीके अग्रवाल का कहना है कि सीटें बढ़ाने व काउंसलिंग की नई तारीख डीयू से आनी है। आदेश आते ही छात्रों को सूचित किया जाएगा। लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज की यदि सीटें बढ़ती हैं तो इसका सीधा फायदा लड़कियों को होगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,21.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।