मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

पटनाःमगध महिला कॉलेज में बीए की दूसरी मेधा सूची जारी

पटना विविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में स्नातक कला (बीए) की दूसरी मेधा सूची बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। गैरेंटेड छात्राओं का नामांकन ग्यारह जुलाई को व नन गैरेंटेड का नामांकन बारह जुलाई को लिया जायेगा। उसके बाद अगर सीटें बची रहती हैं तो 13 जुलाई को तीसरी मेधा सूची निकाली जाएगी और 14 जुलाई को नामांकन लिया जायेगा। बी. कॉम की दूसरी सूची नौ जुलाई को निकाली जाएगी। मगध महिला कॉलेज में बीए में सामान्य वर्ग की गैरेंटेड छात्राओं के लिए पांच सौ में 335 अंक व नन गैरेंटेड में 330 अंक अनिवार्य है। बीसी- में गैरेंटेड में 288 व नन गैरेंटेड में 280 अंक अनिवार्य है। बीसी-2 में गैरेंटेड 320 व नन गैरेंटेड में 375 अंक अनिव् है। एससी में गैरेंटेड में 261 व नन गैरेंटेड में 251 अंक अनिवार्य है। एसटी में गैरेंटेड में 276 व नन गैरेंटेड में 255 अंक अनिवार्य है। मगध महिला कॉलेज में स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट्स का ट्रायल भी बृहस्पतिवार को लिया गया। पटना विविद्यालय के बीएन व साइंस कॉलेज में नामांकन बृहस्पतिवार को भी लिया गया। यहां ग्यारह जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा। पटना कॉलेज में जारी दूसरी मेधा सूची की नामांकन आठ से चौदह जुलाई के बीच सुबह से साढ़ दस से दो बजे के बीच लिया जायेगा। यहां ललित कला का ट्रायल नौ जुलाई को लिया जायेगा। मगध विविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स की मेधा सूची ग्यारह जुलाई को निकाली जायेगी। मगध विविद्यालय के जेडी वीमेंस कॉलेज में बुधवार को इंटर व स्नातक की पहली मेधा सूची जारी की जा चुकी है। यहां बृहस्पतिवार से नामांकन प्रारंभ होगा और 19 जुलाई तक चलेगा। एएन कॉलेज में इंटरमीडिएट (ग्यारहवीं) में कोटि स् बी बी ए ए मगध नामांकन की पहली मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी जा चुकी है। यहां गणित से इंटरमीडिएट करने के लिए सामान्य वर्ग में कम से अस्सी प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं, वहीं जीव विज्ञान से इंटर करने के लिए सत्तर प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग के लिए जरूरी है। कला संकाय से इंटर करने के इच्छुक सभी वर्ग के छात्रों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। एएन कॉलेज में मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन ग्यारह जुलाई से चौदह जुलाई के बीच सुबह ग्यारह बजे से चार बजे के बीच लिया जायेगा। ग्यारह-बारह जुलाई को सामान्य वर्ग, तेरह-चौदह जुलाई को बीसी-1, बीसी- 2, एससी, एसटी व ईबीडब्ल्यू का नामांकन लिया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,8.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।