मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

उत्तराखंडःअल्पसंख्यकों के लिए बनेगा अलग निदेशालय

प्रदेश में अब अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अलग निदेशालय बनेगा। समाज कल्याण मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं। विधानभवन में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति और विकास कायरे की समीक्षा बैठक में श्री कंडारी ने अधिकारियों को अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय के लिए चरणबद्ध तरीके से हाईस्कूल से इंटर स्तर तक विद्यालय, महाविद्यालय व आईटीआई की स्थापना के लिए एक्शन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटीआई की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने मदरसों में आवटिंत धनराशि के सदुपयोग की ताकीद की और कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में एक- एक पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा तकनीकी शिक्षा पा सकें। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास के के लिए हर क्षेत्र में समूह बनाने के निर्देश भी दिए गए ताकि इन्हीं वगरे से दक्ष व्यक्ति को मास्टर ट्रेनर बनाकर लोगों को ब्लॉक प्रिंटिंग, कटिंग, टेलरिंग, स्वेटर आदि बुनने का प्रशिक्षण दिया जा सके।बैठक में बैठक में सचिव समाज कल्याण एमएच खान, अपर सचिव सीएमएस बिष्ट, अपर सचिव भीमराव टम्टा, बहुउद्देश्यीय वित्त एवं निगम के महाप्रबंधक एमसी ठाकुर आदि मौजूद रहे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।