मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जुलाई 2011

यूपीःसीपीएमटी काउंसलिंग में सभी सीटें लॉक

कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट(सीपीएमटी) काउंसलिंग के पांचवे दिन एमबीबीएस की सभी सीटें लॉक होने के बाद अब बीएएमएस व बीयूएमएस की सीटें लॉक कर दी गयीं। अब सोमवार को निजी डेंटल कालेज व यूनानी कालेज में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। उधर इलाहाबाद में काउंसलिंग सेंटर पर एक मुन्ना भाई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। काउंसलिंग के पांचवे दिन सुबह से एमबीबीएस के सीटों पर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न हो पाने के कारण शुरू के घंटों में इन सीटों को लॉक करने की अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। एमबीबीएस में विकलांग कोटे की कुछ सीटें बची है, दोपहर में बीडीएस की भी आरक्षित सीटें लॉक हो जाने के बाद बीएएमएस व बीयूएमएस की कुछ आरक्षित सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटे लॉक कर दी गयीं। काउंसलिंग में सुबह वीडियो कांफ्रेसिंग में तकनीकी खामियां आने के कारण सभी सेंटरों से स्पष्ट बातचीत होने में दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा सीटों का डिस्प्ले भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। काउंसलिंग सेंटरों में कल निजी डेंटल कालेजों व यूनानी कालेजों की सीटों को लॉक करने के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। उधर इलाहाबाद काउंसलिंग सेंटर पर दोपहर में मऊ के अरुण कुमार को फोटो मिलान न होने पर पकड़ा गया। काउंसिलिंग में अब तक 14 मुन्ना भाई पकड़े जा चुके है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,18.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।