मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

डीयूःनहीं हुए खेल-ईसीए कोटे के दाखिले

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध नामचीन हिन्दू कॉलेज में खेल और ईसीए कोटे की दाखिला सूची जारी न किये जाने के विरोध में बुधवार को अभिभावक कॉलेज पहुंचे गये। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्राचार्य के समक्ष इस प्रकार सूची और दाखिले रोके जाने का विरोध जताया। अभिभावकों को प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि दाखिला सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। कॉलेज में बीते 12 जुलाई को आने वाली दाखिला सूची अभी तक नहीं आने पर अभिभावकों में खासा रोष है। अभिभावकों ने कहा कि यदि जल्द दाखिला सूची जारी नहीं की गई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अभिभावकों ने बताया कि इस मामले को लेकर वे डीन ऑफ स्टूडेंट्स के पास भी गये लेकिन यहां से उन्हें डीन ऑफ जांच के पास भेज दिया गया। डीन ऑफ कॉलेजेज ने इस मामले की जांच करवाकर दो दिन में रिपोर्ट पता करने की बात कही। बता दें कि हिन्दू कॉलेज में स्पोर्ट्स और ईसीए कोटे के तहत कुल सीटों के पांच फीसद के लिए ट्रायल किया गया था। स्पोर्ट्स कोटे का ट्रायल 28, 29 व 30 जून को हुआ था। जबकि ईसीए कोटे का प्राथमिक ट्रायल 4, 5 व 6 जुलाई और अंतिम ट्रायल 8 और 9 जुलाई को हुआ। बताया जाता है कि खेल कोटे की 18 से 20 सीटें हैं, जिनके के लिए ट्रायल हुआ जबकि ईसीए कोटे की कुल 17 सीटे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम ट्रायल में कुल 68 विद्यार्थी ईसीए कोटे के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये। जिसमें से अंतिम ट्रायल के बाद 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जबकि हिन्दी और संस्कृत के लिए विद्यार्थियों के न आने पर यह दो सीटें खाली रह गई हैं। इस कोटे की दाखिला सूची 12 जुलाई को कॉलेज प्रशासन को दे दी गई थी। खेल कोटे की दाखिला सूची भी कॉलेज प्रशासन को दे दी गई थी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।