मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

कानपुर में बीए, बीएससी में सीटें खाली

प्रोफेशनल कोर्स की ओर अभ्यर्थियों का रूझान बढ़ने से बीए, बीएससी की सीटों को गहरा झटका लगा है। शहर के कई कालेजों में बीए, बीएससी की सीटें खाली पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए प्राचार्य जुगत लगा रहे हैं। मगर इसके बाद भी अभी तक सीटें भर नहीं पा रहे हैं। जबकि दाखिला प्रक्रिया खत्म होने में केवल दस दिन का समय ही शेष बचे हैं।
एएनडी कालेज की प्राचार्या डा. उमा कांति तिवारी ने बताया कि बीएससी बायो में सीटें भरना मुश्किल हो रहा है। अभी तक केवल सौ दाखिले हुए हैं। जबकि बिना मेरिट के सीधे दाखिला लिया जा रहा है। बताया कि प्रोफेशनल कोर्स की ओर छात्राओं के बढ़ते कदम से कालेजों में संख्या घट रही है। वीएसएसडी कालेज के प्राचार्य डा. दिलीप सरदेसाई ने बताया कि कालेज में बीए की तमाम सीटें खाली पड़ी है। ऐसे में बाकायदा 21 तारीख को एलाउंसमेंट कर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। वहीं डीएवी कालेज की प्राचार्या डा. रेखा शर्मा ने बताया कि छात्रों का रूझान बीए, बीएससी से घट रहा है। जबकि बीकॉम की सीटों के लिए मारामारी जारी है(अमर उजाला,कानपुर,21.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।