मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2011

मुंबई यूनिवर्सिटीःसाइंस में काफी हाई रहा 'कट ऑफ'

शुक्रवार शाम पांच बजे फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सब्जेक्ट (जनरल कैटिगरी) में ऐडमिशन लेने की ऑनलाइन घोषणा की गईर्। इस बार भी कई कॉलेजों में कट ऑफ मार्क्स काफी हाई रहा। लेकिन, पिछले साल के मुकाबले इस बार भी कट ऑफ मार्क्स में कोई खास अंतर नहीं देखा गया। कॉमर्स और आर्ट्स की तुलना में साइंस सब्जेक्ट में कट ऑफ मार्क्स काफी हाई रहा। साइंस के कट ऑफ में कोई खास अंतर नहीं होने के चलते इस बार भी ये हॉट सब्जेक्ट रहे। इस बारे में रूपारेल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. तुषार देसाई ने बताया कि साइंस सब्जेक्ट में ऐडमिशन को लेकर हमेशा से ही स्टूडेंट्स में क्रेज रहा है। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि कॉमर्स या आर्ट्स में स्टूडेंट्स का रुझान कम हो गया है।


वहीं, बिड़ला कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. नरेश चंद्र की माने तो साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स जैसे सब्जेक्ट तो शुरू से ही स्टूडेंट्स के लिए रुचिकर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ही तीनों सब्जेक्टों का हाई कट ऑफ मार्क्स आया है। बावजूद इसके, स्टूडेंट्स में ऑनलाइन मेरिट लिस्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। जगह-जगह पर साइबर कैफे में स्टूडेंट्स का जमावड़ा लगा था। कई जगह साइबर कैफे मालिकों ने 15 से 20 रुपये प्रति घंटा की जगह 35 से 40 रुपये प्रति घंटा नेट-चार्ज वसूला। बता दें कि जनरल कैटिगरी में घोषित
हुए पहले कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत साइंस सब्जेक्ट में रूपारेल कॉलेज (526 मार्क्स), सेंट एंड्रयूज क ॉलेज (90.73), बिड़ला कॉलेज (94.36), सेंट जेवियर्स कॉलेज (92.91 )और ठाकुर कॉलेज (84.36) रहे हैं। जबकि आर्ट्स में सेंट जेवियर्स (91.82) और कॉमर्स में खालसा कॉलेज (87.43) का नाम प्रमुख है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स का नाम मेरिट लिस्ट आ जाता है, वे आगामी 23, 25, 26 और 27 जुलाई की सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संबंधित कॉलेज में जाकर अपना फीस जमा करा सकते हैं। 

ऑनलाइन घोषणा (जनरल कैटिगरी) 

फर्स्ट मेरिट लिस्ट 

* 22 जुलाई , 2011 

* फीस जमा करने की तारीख : 23, 25, 26 और 27 जुलाई 

* समय : 10 बजे सुबह से 2 बजे तक। 


सेकंड मेरिट लिस्ट की घोषणा 

* 1 अगस्त , 2011 (5 बजे शाम ) 

* फीस जमा क रने की तारीख : 2,3 और 4 अगस्त 

* समय : 10 बजे सुबह से 2 बजे तक। 


थर्ड लिस्ट की घोषणा 

* 8 अगस्त , 2011 

* फीस जमा करने की तारीख : 9 और 10 अगस्त 

* समय : 10 बजे सुबह से 2 बजे तक। 
(मनीष झा,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,23.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।