मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

पटना विश्वविद्यालय में दाखिले को उमड़ी भीड़

पटना विविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज व पटना कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यहां दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। कॉलेज के काउंटरों पर नामांकन कराने को छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कॉलेज व साइंस कॉलेज में भी बुधवार को जारी प्रथम मेधा सूची को देखने लिए बृहस्पतिवार को भी छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी। उधर मगध विविद्यालय के कॉलेजों में भी बृहस्पतिवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होने के कारण छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। सात जुलाई से यहां नामांकन लिया जाना शुरू होगा। मगध महिला कॉलेज में स्नातक विज्ञान व कॉमर्स संकाय में नामांकन बृहस्पतिवार को लिया गया। यहां स्नातक कला संकाय में सामान्य वर्ग का नामांकन शुक्रवार को होगा। अन्य सभी वर्ग कीछात्राओं का नामांकन चार जुलाई को लिया जायेगा। वाणिज्य महाविद्यालय में चार जुलाई से ग्यारह जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। बीएन कॉलेज में छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जबकि पटना साइंस कॉलेज में छह से 12 जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। इन सभी कॉलेजों में पहले गैरेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा, उसके बाद ही नन गैरेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा। मेधा सूची में शामिल छात्रों का नामांकन तभी तक लिया जायेगा जब तक सीटें उपलब्ध होंगी। सीटें समाप्त होने के बाद नामांकन उसी समय रोक दिया जायेगा। नामांकन के वक्त छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा अंक पत्र, सीएलसी, चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना होगा। सुबह दस बजे से एक बजे के बीच नामांकन लिया जायेगा। अगर नामांकन के वक्त छात्र अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ होते हैं तो उनकी सीट किसी और छात्र को आवंटित कर दी जायेगी। छात्रों द्वारा तिथि बढ़ाने का आग्रह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जायेगा। गैरेंटेड में नामांकन के बाद ही नन गैरेंटेड में नामांकन लिया जायेगा। अगर सीटें फुल हो गई तो नन गैरेंटेड का नामांकन नहीं लिया जायेगा। मगध विविद्यालय के जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज आदि में भी फॉर्म जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखी गई। जेडी वीमेंस में कट ऑफ लिस्ट पांच जुलाई को जारी किया जायेगा। छह जुलाई से यहां से नामांकन शुरू हो जायेगा। एएन कॉलेज में पांच जुलाई को कट ऑफ लिस्ट जारी की जायेगी। सात जुलाई से यहां नामांकन लिया जाना शुरू हो जायेगा>
उधर,राज्य सरकार द्वारा पटना वीमेंस कॉलेज में सीटे बढ़ाये जाने की घोषणा के बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन नहीं लिये जाने से खफा छात्र-छात्राओं ने बृहस्पतिवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया। एआईएसएफ के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डोरिस डिसूजा का घेराव किया और बढ़ी सीटों पर नामांकन लेने की मांग की। प्रदर्शन के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उच्च न्यायालय स्थित अंबेदकर मूर्ति से जुलूस की शक्ल में पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे। जुलूस को देखते ही पूरे परिसर में हलचल मच गई तता कॉलेज के गार्ड ने छात्र-छात्राओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उग्र छात्र- छात्राओं के आगे उनकी एक ना चली। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारे लगाये। इसके बाद छात्र-छात्राएं प्राचार्या के कार्यालय कक्ष तक पहुंच गये और वहीं धरने पर बैठ गये। इसके बाद छात्र-छात्राएं प्राचार्या से मिलने की मांग करने लगे। लंबे समय तक धरने के पर बैठे रहने के बाद अंत में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डिसूजा छात्रों से बातचीत करने पहुंची। एआईएसएफ के राज्य सचिव विजीत कुमार ने कहा कि कॉलेज की प्राचार्या के द्वारा बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन लेने की बात मान ली गई है और पंद्रह जुलाई तक बढ़े हुए सीटों पर नामांकन ले लिया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।