मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

पटनाःआर्ट कॉलेज को आर्यभट्ट विवि से जोड़ने का विरोध

कला एवं शिल्प महाविद्यालय में ‘महाविद्यालय की दशा और दिशा’विषय पर कलाप्रेमियों, आम नागरिकों, बुद्धिजीवियों और छात्रों का विशाल समागम का आयोजन किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले आयोजित समागम में कला एवं शिल्प महाविद्यालय को पटना विवि से निकाल कर आर्यभट्ट ज्ञान विवि में डालने का विरोध किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य सचिव विजीत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षकों, स्थायी प्राचार्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते 17 वर्षो से तकनीकी मान्यता खो चुका है। सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस पर कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। इसे आर्यभट्ट ज्ञान विवि से जोड़ कर निजीकरण का मार्ग प्रसस्त किया जा रहा है। पटना विवि के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि कला की हिफाजत गरीब बच्चे बेहतर ढंग से कर सकते हैं, लेकिन सरकार महाविद्यालय में गरीबों के प्रवेश पर रोक लगाना चाहती है। इस मौके पर पटना विवि के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि सरकार साजिश के तहत पटना विवि के एक-एक अंग को काटने की कोशिश कर रही है। इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने कक्षा की रक्षा के लिए आम नागरिकों को छात्रों के पक्ष में आवाज उठाने की बात कही(राष्ट्रीय सहारा,पटना,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।