मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

बीकानेरःमरूधर इंजीनियरिंग में नए पाठ्यक्रमों की मंजूरी

रायसर स्थित मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से नए पाठ्यक्रमों की मंजूरी मिली है। कॉलेज की प्रथम पारी में सिविल इंजीनियरिंग की 120 सीटें, द्वितीय पारी में मैकेनिकल की 60 तथा कम्प्यूटर साइंस की 60 सीटें मिली है। एमटेक में कम्प्यूटर साइंस तथा मैकेनिकल (प्रोडक्शन इंजीनियरिंग) में 18-18 सीटों की मंजूरी दी गई है।
प्राचार्य डॉ. आर. पी. एस. जाखड़ ने बताया कि नए पाठ्यक्रमों में इसी सत्र से मैनेजमेंट सीटों पर प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। वर्तमान में कॉलेज में प्रथम पारी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस तथा इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, द्वितीय पारी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन व कम्प्यूटर साइंस में बीटेक पाठ्यक्रम चल रहे हैं। एमटेक में कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल (प्रॉडक्शन इंजीनियरिंग), इलेक्ट्रिकल (पॉवर सिस्टम) तथा इलेक्ट्रानिक्स में (डिजिटल कम्युनिकेशन) पाठ्यक्रम संचालित है(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।