मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

राजस्थानःपॉलिटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया सुस्त

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ रही। सीट मेट्रिक्स नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं। उधर 25 जुलाई को फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। प्राविधिक शिक्षा मंडल ने अजमेर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को दाखिलों की जिम्मेदारी सौंपी है।

बीती 7 जुलाई से आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं से आवेदन पत्र और विवरणिका की बिक्री शुरू हो गई। एक सप्ताह बाद भी आवेदन प्रक्रिया धीमी है। सीट मेट्रिक्स नहीं होने से छात्र छात्राओं को फार्म भरने में दिक्कतें हो रही हैं।

प्राचार्य एवं केंद्रीयकृत प्रवेश संयोजक पी. सी. मकवाना ने बताया कि सीट मेट्रिक्स वेबसाइट पर जल्द मुहैया होगा। विद्यार्थी अपने भरे हुए आवेदन 25 जुलाई शाम 5 बजे तक जमा करा सकेंगे। विद्यार्थी फार्म के साथ संलग्न ऑप्शन फार्म वेबसाइट पर दिए जाने वाले सीट मेट्रिक्स को देखकर भरें। सीटों की सूचना जारी हुए बगैर ऑप्शन फार्म और आवेदन जमा नहीं कराएं(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,14.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।