मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जुलाई 2011

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालयःमैनेजमेंट कोटे की सीटों पर कालेज सक्रिय

उत्तराखंड तकनीकी विविद्यालय की काउंसिलिंग से पहले मैनेजमेंट कोटे की सीटों को भरने के की कवायद इंजीनियरिंग कालेजों ने शुरू कर दी है। साथ ही सीटें फुल हो जाने का हवाला देकर छात्रों को तुरन्त एडमिशन लेने की नसीहत दी जा रही है। इससे छात्र असमंजस की स्थिति में हैं। बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन को लेकर उत्तराखंड तकनीकी विविद्यालय की काउंसिलिंग का इंतजार किए बगैर ही कालेजों हरकत में आ गए है। वैसे तो बीटेक प्रथम वर्ष में राज्य कोटा, ऑल इंडिया कोटा व मैनेजमेंट कोटा निर्धारित है, लेकिन सामान्यत: विवि की काउंसिलिंग से राज्य कोटे की सीटों के भरने के बाद ही मैनेजमेंट कोटे की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है, ताकि राज्य कोटे में जगह न मिलने की स्थिति में मैनेजमेंट कोटे का विकल्प खुला रहे है। यह सारा खेल सीटों को भरने के लिए हो रहा है। पिछले साल की स्थिति पर नजर डालें तो गिने-चुने कालेजों को छोड़कर अधिकांश में मैनेजमेंट कोटा तो दूर राज्य कोटे की सीटें भी खाली रह गई थी। कालेजों के डर है कि राज्य कोटे की काउंसिलिंग के बाद सीटों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। यदि पिछले साल की तरह इस बार भी राज्य कोटे की सीटें खाली रही तो छात्र मैनेजमेंट कोटे की ओर देखना पसंद नहीं करेंगे जिसका मुख्य कारण मैनेजमेंट कोटे की फीस अधिक होना है। यही कारण है कि कालेजों काउंसिलिंग से पहले ही मैनेजमेंट कोटे की सीटों को भर देना चाहते हैं। इसके लिए कालेज तमाम तरह से छात्रों को लुभाने में लगे हैं। कुछेक कालेजों ने मैनेजमेंट कोटे की सीटों को लेकर कोटद्वार, श्रीनगर जैसे पर्वतीय नगरों व कस्बों में कैम्प लगाकर छात्रों का पंजीकरण कर रहे हैं। कालेजों के इस रवैये पर छात्रों ने रोष जताया है। डीएवी के पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिल तोमर ने कहा कि विविद्यालय की काउंसिलिंग के बाद ही मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर एडमिशन होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में विविद्यालय से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में बीटेक प्रथम वर्ष में करीब 10846 छात्रों को एडमिशन दिया जाना है। इसमें से राज्य कोटे की 6055 व मैनेजमेंट कोटे की करीब 1471 सीट है। इसके अलावा करीब 3320 सीट ऑल इंडिया कोटे की है। उत्तराखंड तकनीकी विविद्यालय जुलाई के द्वितीय सप्ताह में काउंसिलिंग कराने पर विचार कर रहा है(राष्ट्रीयसहारा,देहरादून,3.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।