मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए आज आएगी डीटीयू की सूची

इंजीनियरिंग में दाखिले की चाह रखने वाले छात्रों के लिए मंगलवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) अपने यहां उपलब्ध 15 बी.टेक पाठ्यक्रमों के लिए पहली दाखिला सूची जारी करने जा रहा है।

यहां उपलब्ध 1218 सीटों के लिए आए 10827 आवेदनों के बाद 23 से 29 जून के बीच छात्र-छात्राओं को अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर दिया गया था। जिसके तहत 9,899 छात्रों ने अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कराई हैं।

इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर विश्वविद्यालय मंगलवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अपनी पहली दाखिला सूची जारी करेगा। सूची में जगह पाने वाले छात्रों को छह जुलाई को डीटीयू की वेबसाइट www.dtuadmissions.nic.in पर लॉगइन कर संपर्क करना होगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।