मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ःनिरक्षरों को पढ़ाने पर छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

निरक्षरों को साक्षर बनाने पर स्कूली छात्रों को बोनस के रूप में 5 से 10 अंक दिए जाएंगे। लोगों को साक्षर बनाने के लिए जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बोनस अंक का प्रावधान रखा गया है। साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिले में दो लाख से अधिक लोगों को साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।


कलेक्टर रोहित यादव ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से गांवों में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालक करने कहा है। बताया जा रहा है कि जिले में सभी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। जिला, खंड और ग्राम स्तर पर लोक शिक्षा समितियां बनाई गई हैं। 

पंचायती राज संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। जनपद स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के मैदानी अमलों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है(दैनिक भास्कर,रायपुर,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।