मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

एचपी यूनिवर्सिटीःनताशा ठाकुर हुईं बीए फाइनल की टॉपर

एचपी यूनिवर्सिटी ने बीए फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि मार्च में ली गई परीक्षा में कुल 22505 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 18483 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम 82.3 फीसदी रहा है।


पहले स्थान पर 1000 में से 850 अंक लेकर संजौली कॉलेज की छात्रा नताशा ठाकुर रही। दूसरे स्थान पर राजकीय कॉलेज जोगेंद्रनगर की अंजली ने 836 अंक, 814 अंक लेकर तीसरे स्थान पर राजकीय कॉलेज महाविद्यालय धनेटा की इंदु बाला रही। 799 अंक लेकर चौथे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय गलियारा की मीति सिपहिया, राजकीय महाविद्यालय सोलन की दीपा ठाकुर ने 798 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया। छठे स्थान पर सेंट बीड्स कॉलेज शिमला की सुन मीत कौर ने 797 अंक हासिल किए।

सातवां स्थान राजकीय महाविद्यालय संजौली के अभिषेक चौहान और एमएलएमएस महाविद्यालय सुंदरनगर की पूजा ने 796 अंक, आठवां स्थान डीएवी कॉलेज कांगड़ा की सपना ने 794 अंक लेकर हासिल किया। राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की गोदावरी ने 793 अंक के साथ नौवां और राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की छात्रा मधु बाला ने 787 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया(दैनिक भास्कर,शिमला,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।