मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

यूपीःपॉलीटेक्निक प्रवेश से टॉपरों ने भी किया किनारा

पॉलीटेक्निक से दाखिलों की शुरुआत फीकी रही। 11 जिलों के 13 काउंसलिंग सेंटरों पर पहले दिन बुलाये गये 2500 अभ्यर्थियों में 800 ने खुद को अलग रखा। इलाहाबाद के एक सेंटर पर आधी रात तक काउंसलिंग चली तो पहली बार पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए वाराणसी में बने सेंटर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में रात के 11 बज गये। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि दोनों केन्द्रों पर अभी तक रिपोर्टिंग चल रही है और छात्रों को टोकन बांट कर अपनी सीट लॉक करने के लिए मौका दिया जा रहा है। राजधानी के फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में 216 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 214 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट लॉक कर दी। यहां भी काउंसलिंग सवा नौ बजे रात तक चली। पॉलीटेक्निक काउंसलिंग के पहले दिन 1696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 1634 ने सीट लॉक कर दी थी। राजकीय गल्र्स पालीटेक्निक इलाहाबाद केन्द्र पर 112 अभ्यर्थी पंजीकरण की कतार में थे। काउंसलिंग के मुख्य समन्वयक व संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि सभी छात्रों के च्वाइस लॉक होने पर काउंसलिंग चलती रहेगी, इसके बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा और रविवार से एलाटमेंट लेटर जारी कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर 70- 80 फीसद छात्र रिपोर्टिग करते हैं, इस बार कुछ कमी जरूर आयी है, लेकिन मेरिट आगे बढ़ने पर छात्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि दो केन्द्रों को छोड़ बाकी सभी पर सीट एलाटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। कई केन्द्रों की काउंसलिंग शाम को चार बजे ही पूरी कर ली गयी थी, लेकिन दो केन्द्रों की काउंसलिंग देर रात होने की वजह से आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।