मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

डीयूःज्यादातर कोर्सेज में सीटें फुल, चौथी से उम्मीदें कम

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में तीसरी कट ऑफ केअखिरी दिन तकरीबन कॉलेजों के ज्यादातर कोर्सेज में सीटें फुल होने की स्थिति बन गई। ऐसे में चौथी कट ऑफ में विद्यार्थियों को दाखिले के काफी कम मौके मिलेंगे। ऐसे में जो विद्यार्थी चौथी कट ऑफ से ज्यादा उम्मीदें कर रहे हैं उन्हें निराशा हाथ लग सकती है। शुक्रवार को तीसरी कट ऑफ के तहत दाखिले के आखिरी दिन जनरल कैटेगरी और आरक्षित श्रेणियों के विद्यार्थियों ने बची हुई सीटों पर दाखिला लिया। ज्यादातर विद्यार्थियों ने पहले और दूसरे दिन ही दाखिले ले लिए थे। जिसके चलते अंतिम दिन दाखिले लेने के लिए कैम्पस और कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या न के बराबर थी। बची हुई सीटों में दाखिले लेने के लिए विद्यार्थी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स खालसा कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज, मिरांडा हाउस आदि में विद्यार्थी पापुलर कोर्सेज के साथ-साथ अन्य ऑनर्स पाठय़क्रमों में दाखिले लेने के लिए जुटे दिखे। डीयू श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. पीसी जैन ने बताया कि शुक्रवार को सामान्य वर्ग के लिए खोले गए अर्थशास्त्र ऑनर्स में भी सीटें फुल हो गई हैं। इस कारण सामान्य वर्ग के लिए अब चौथी कट ऑफ में दाखिले बंद कर दिए हैं। जबकि ओबीसी के लिए कुछ दाखिले लिए जाएंगे। कॉलेज की कुल 624 सीटों पर करीब 800 दाखिले हो गए हैं। जबकि ओबीसी की 133 सीटों पर 135 दाखिले हो गए हैं। रामजस कॉलेज में शनिवार को तीसरी कट ऑफ के तहत दाखिले के अंतिम दिन कॉलेज की कुल 1500 सीटों पर 2150 दाखिले हो गए। ऐसे में अब चौथी कट ऑफ में केवल ओबीसी विद्यार्थियों के लिए सीटें निकाली जा रही हैं। कॉलेज ने तीसरी कट ऑफ अर्थशास्त्र ऑनर्स के बंद दरवाजे को चौथी कट ऑफ सूची में खोलने का फैसला लिया। कॉलेज में ओबीसी सीटों की बात करें तो यहां की कुल 361 सीटों पर शुक्रवार को 320 दाखिले हो गए। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की कुल 200 सीटों पर 145 दाखिले और एसटी की कुल 100 सीटों पर 75 दाखिले हो गए हैं। कॉलेज में शुक्रवार को दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों की काफी संख्या रही। हिन्दू कॉलेज की बात करें तो यहां भी सीटें जरूरत से ज्यादा भर गई हैं। कॉलेज की कुल 744 सीटों पर शुक्रवार को 1003 दाखिले हो गए। इसी प्रकार ओबीसी की कुल 202 सीटों पर 168 दाखिले हो गए। कॉलेज में अनुसूचित जाति की 113 सीटों पर कुल 103 दाखिले हुए हैं, जबकि अनुसूचित जाति की कुल 56 सीटों पर 45 दाखिले हो गए हैं। सत्यवती कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शम्सुल इस्लाम ने बताया कि कॉलेज की 1016 सीटों पर 1028 दाखिले हो गए हैं। डॉ. इस्लाम ने कहा कि कॉलेज में ओबीसी की कुल 280 सीटों पर 100 दाखिले हो गए। इसी प्रकार एससी की 152 सीटों पर 100 और एसटी की 73 सीटों पर 30 दाखिले हो गए हैं। दौलतराम कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुषमा टंडन ने बताया कि कॉलेज में शुक्रवार को कुल 1077 सीटों पर 1085 दाखिले हो गए हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।