मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

कुरुक्षेत्र विविःटॉपर छात्रा के कालेज का नाम ही गलत

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एक बार फिर से चर्चा में है लेकिन अपनी गलती के कारण।

इस बार यूनिवर्सिटी की गलती का निशाना बनी है अम्बाला सिटी की छात्रा शिल्पी भुल्लर।

डीएवी (लाहौर) कालेज, अम्बाला सिटी की छात्रा शिल्पी भुल्लर ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से बीएससी अंतिम वर्ष की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।

मेरिट सूची में 1288 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करने वाली शिल्पी का केयू की ओर से जारी की गई मेरिट सूची में कॉलेज नाम गलत छपा है।

सूची में डीएवी (लाहौर) कॉलेज के स्थान पर जीएमएन कॉलेज, अम्बाला कैंट छपा है। शिल्पी के अनुसार लेकिन यूनिवर्सिटी की गलती के कारण मेरिट में आने की खुशी का रंग थोड़ा फीका पड़ गया।

केयू की इस गलती के बारे में शिल्पी भुल्लर के पिता एचपीएस भुल्लर का कहना है कि यूनिवर्सिटी की यह बहुत बड़ी चूक है।


भुल्लर के अनुसार इस प्रकार की गलती यूनिवर्सिटी के स्टाफ की लापरवाही को दर्शाती है। भुल्लर ने कहा इससे पहले भी उनकी बेटी यूनिवर्सिटी की गलती खामियाजा भुगत चुकी है। 

शिल्पी के अनुसार उसने अपने पेपर को पिछली बार रीवेल्युएशन कराने के लिए चार-चार बार यूनिवर्सिटी को लेटर लिखा(दैनिक भास्कर,अम्बाला,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।