मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

इग्नू ने शुरू किया डायलिसिस व एचआइवी मेडिसिन में पाठ्यक्रम

देश में किडनी रोगियों की बढ़ती संख्या व इसके इलाज की महत्वपूर्ण प्रक्रिया डायलिसिस के विशेषज्ञों की कमी जैसी समस्या को दूर करने के लिए इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) आगे आया है। विश्वविद्यालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सहायता से डायलिसिस मेडिसिन में पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। पाठ्यक्रम के तहत एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान), सर गंगाराम व राम मनोहर लोहिया सहित देश के 15 बड़े अस्पतालों को स्टडी सेंटर के तौर पर स्थापित किया जाएगा। इस अस्पतालों में पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्रों को विशेषज्ञों के निर्देशन में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त इग्नू ने नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन) के साथ मिल एचआइवी मेडिसिन में भी पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
इग्नू ने पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट इन डायलिसिस व पीजी डिप्लोमा इन एचआइवी मेडिसिन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। डायलिसिस पाठ्यक्रम में फिजीशियन व शिशुरोग विशेषज्ञों को दाखिला दिया जाएगा जबकि एचआइवी मेडिसिन में इस क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों को मौका दिया जाएगा। इग्नू के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के प्रो. तपन के जेना के मुताबिक डायलिसिस के विशेषज्ञों की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के आग्रह पर इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का फैसला लिया गया है। पाठ्यक्रम पूरी तरह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित होगा। इसी प्रकार एचआइवी मेडिसिन पाठ्यक्रम नाको द्वारा प्रायोजित होगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।