मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

झारखंडःप्राथमिक शिक्षकों का नहीं हो रहा आवासीय प्रशिक्षण

प्राथमिक शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण नहीं हो रहा है। पूरे राज्य में यह ट्रेनिंग बंद है। प्रशिक्षण के पैसे बैंक में पड़े हुए हैं, बावजूद इसके ट्रेनिंग का न होना कई सवालों को जन्म देता है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रत्येक वर्ष 17 दिन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। 10 दिन गैर आवासीय, जबकि सात दिन आवासीय प्रशिक्षण का प्रावधान है। गैर आवासीय प्रशिक्षण संकुलों में होता है, जबकि आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्रों में होता है। करीब 1.12 लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर करीब 13 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च करने हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि अगले महीने से प्रत्येक प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 
प्रशिक्षण की रूपरेखा : हर बैच में अधिकतम संख्या 40 होगी। प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय है। रात में ठहरना अनिवार्य। डीएसई की अनुमति बिना केंद्र नहीं छोड़ना है(दैनिक भास्कर,रांची,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।