मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

राजस्थानःबीएसटीसी की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई है। राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया था।

सह समन्वयक डॉ. एम. एल. अग्रवाल ने बताया कि बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता रखने वाले ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने 240 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे पंजीयन शुल्क जमा कराने के बाद काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को सम्बन्घित श्रेणी और उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुसार संस्थानों में प्रवेश दिए जाएंगे।

यह होगी प्रक्रिया

डॉ. अग्रवाल के अनुसार अभ्यर्थी राज्य में आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित चालान के जरिए दो हजार रूपए पंजीयन शुल्क जमा कराने के बाद काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। कार्यालय में सीधे नकद, बैंक ड्राफ्ट, चेक, भारतीय पोस्टल ऑर्डर स्वीकार नहीं होंगे। इसके बाद वे इंटरनेट के जरिए वेबसाइट पर कॉलेजों के विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कॉलेजों में सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन केन्द्रों से काउंसलिंग सम्बन्घित जानकारी ले सकेंगे।

सीटें और संस्थान
बीएसटीसी सामान्य पाठ्यक्रम : 13 हजार, 249 संस्थान
बीएससीटी संस्कृत पाठ्यक्रम : 1, 220 सीटें, 16 संस्थान

यह होगा कार्यक्रम
पंजीयन शुल्क जमा कराने की तिथि : 14 से 25 जुलाई (दोपहर 3 बजे तक)
कॉलेज चयन के लिए विकल्प भरना : 18 से 29 जुलाई (शाम 5 बजे तक)
आवंटित कॉलेज की सूचना : 3 अगस्त (शाम 5 बजे से)
बैंक में शेष राशि और कॉलेजों में रिपोर्टिग : 4 से 10 अगस्त
शिक्षण कार्य की शुरूआत : 11 अगस्त
(नोट: तिथियों के लिए राजकीय महाविद्यालय की सूचना को अधिकृत मानें)(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,14.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।