मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

डीयूःओबीसी कैटेगरी के दाखिले में कटऑफ की बाध्यता खत्म

दाखिले की दौड़ में लगे ओबीसी विद्यार्थियों को कई कॉलेजों ने राहत दी है। कॉलेजों ने ओबीसी छात्रों को डीयू द्वारा बनाए गए नियम कि पहली कटऑफ में आने वाले छात्रों को दूसरी कटऑफ के बेस पर दाखिला नहीं दिया जा सकता है से छूट दे दी है। डीयू कॉलेजों ने हालांकि इस बाबत किसी तरह की पूर्व में घोषणा नहीं की, लेकिन कॉलेजों का कहना है कि उन्होंने ओबीसी छात्रों के लिए कटऑफ की बाध्यता खत्म कर दी है। विद्यार्थी किसी भी कटऑफ का हो, उसे दाखिला मिल जाएगा। यानी पहली, दूसरी या फिर तीसरी कटऑफ में आने वाला विद्यार्थी चौथी कटऑफ में दाखिला ले सकता है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह छूट नहीं रखी गई है। खास यह है कि हिन्दू कॉलेज ने तो यह छूट सामान्य वर्ग के लिए भी रखी हुई है, जबकि अन्य कॉलेजों में यह छूट नहीं दी गई है। गौरतलब है कि डीयू के नियमों के मुताबिक दाखिला प्रक्रिया के दौरान पहली कटऑफ में आए विद्यार्थियों को दूसरी कटऑफ के बेस पर दाखिला नहीं दिया जा सकता है। यदि किसी विद्यार्थी कटऑफ 90 फीसद है और उसने पहली कटऑफ के आधार पर दाखिले के लिए दिये गये चार दिनों में एडमिशन नहीं लिया तो दूसरी कटऑफ में दाखिले के लिए जरूरी प्रतिशत गिरने के बावजूद उसे दाखिला नहीं दिया जा सकता। लेकिन ओबीसी की सीटों को भरने के लिए कॉलेजों ने इस बार यह छूट दे दी है। हिन्दू कॉलेज की बात करें तो यहां सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी किसी भी कटऑफ का होने पर दाखिला देने का नियम लागू किया गया है। हालांकि कॉलेज द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई है। इसी प्रकार, कॉलेज में ओबीसी वर्ग के लिए भी किसी भी कटऑफ का होने पर दाखिला देने का नियम लागू किया गया है। बता दें कि शैक्षणिक सत्र-2011-12 के दाखिले में कॉलेजों को ओबीसी सीटों को गंभीरता से भरने को कहा गया है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने ओबीसी विद्यार्थियों को यह छूट दी है कि यदि वह पहले के कटऑफ के बेस पर दाखिला नहीं ले सके हैं तो वह बाद के कट ऑफ के बेस पर दाखिला ले सकते हैं। इसी प्रकार, आईपी कॉलेज की प्राचार्य बबली मोइत्रा सर्राफ ने कहा कि कॉलेज ने पहले से ही ओबीसी विद्यार्थियों को कटऑफ की बाध्यता से छूट दे रखी है ताकि सरकार की ओबीसी आरक्षण नीति को सफलता से लागू किया जा सके। डॉ. सर्राफ ने कहा कि इस छूट से कॉलेज में ओबीसी की सीटें भरने में आसानी होंगी। सत्यवती कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शम्सुल इस्लाम ने कहा कि कॉलेज ने ओबीसी विद्यार्थियों को किसी भी कटऑफ का होने पर दाखिला देने का फैसला लिया है। रामजस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ओबीसी सीटों को भरने के लिए यह छूट केवल ओबीसी विद्यार्थियों के लिए रखी गई है। मैत्रेय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सविता दत्ता ने कहा कि कॉलेज में ओबीसी को यह रियायत है कि वे किसी भी कट ऑफ के हों, उन्हें दाखिला दिया जाएगा। जबकि सामान्य वर्ग को दाखिले के चौथे दिन यह छूट दी जा रही है(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।