मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

लखनऊ विविःबीए की कटऑफ लिस्ट जारी,एमबीए के लिए नए आवेदन आज से

लखनऊ विश्र्वविद्यालय ने मंगलवार को बीए की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी। ओपेन और आरक्षित श्रेणी के चयनितों में यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि बीए की प्रवेश काउंसिलिंग 7 जुलाई से शुरू होगी। बीए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लानी होगी अन्यथा उन्हें सामन्य अभ्यर्थी माना जाएगा। लविवि सत्र 2011-12 के लिए चल रही काउंसिलिंग के दौरान मंगलवार को बीएससी गणित पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों को दाखिला दिया गया। नए सत्र से सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों की फीस में काफी इजाफा हुआ था लेकिन उसका असर देखने को नहीं मिला। रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस की सभी सीटें भर गई। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को भी निराश वापस लौटना पड़ा। बुधवार को बीएससी गणित के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। एससी, एसटी सामान्य और प्रतीक्षारत सूची में चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग सुबह 12 बजे तक और उसके बाद ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आय, जाति और आवास प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,6.7.11)।

लविवि में एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हुई पहली काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी लविवि की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.एलकेओयूएनआईवी.एसी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सामन्य और ओबीसी अभ्यर्थी आवेदन के योग्य माने जाएंगे। एससी और एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 45 प्रतिशत न्यूनतम अंक की बाध्यता रखी गई है। लखनऊ विश्र्वविद्यालय में 21 से 25 जून तक चली एमबीए काउंसिलिंग में कई पाठ्यक्रमों की सीटें आखिरी तक नहीं भर सकी थीं। इनमें एमबीए इन एग्री बिजनेस, एमबीए इन कार्पोरेट मैनेजमेंट, एमबीए इन एचआर/आइआर, एमबीए इन मैनेजमेंट साइंस, एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट और एमबीए इन रूरल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट आदि पाठ्यक्रमों में आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी सारी जानकारियां लविवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।