मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

राजस्थानःअंकों के बगैर कैसे बने सूची?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों से प्राप्तांकों के मामले में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज ने प्राविधिक शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा है। प्रशासन ने अंकों के बिना सूची बनाने के बारे में मार्गदर्शन मांगा है। पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और ब्यूटी कल्चर ब्रांच में प्रवेश होने हैं। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई के विद्यार्थियों से अंकतालिका में ग्रेड के साथ प्राप्तांक भी भेजने को कहा है।

ग्रेडिंग से हुई दिक्कत
सीबीएसई ने दसवीं में सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली लागू की है। दसवीं में अंकों के बजाय ग्रेडिंग दी गई है। विद्यार्थियों के लिए अंकों की जानकारी लेना आसान नहीं है। इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने निदेशालय को पत्र भेजा है। प्राचार्य सी.एस. माथुर ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में अंक दिए गए हैं। सीबीएसई में ग्रेडिंग दी गई है। ऎसे में अस्थाई योग्यता सूची बनाने में परेशानी होगी(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,22.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।