मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

कुरुक्षेत्र विवि ने सात कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए

कुवि ने शुक्रवार को सात कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 2011 में आयोजित बीए प्रथम वर्ष कंपार्टमेंट में कुल 5769 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें से 3169 उत्तीर्ण हुए। अप्रैल 2011 में आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू के 19 में से सात विद्याथियों ने परीक्षा पास की। दिसंबर 2010 में हुई एमसीए तृतीय समेस्टर में 698 परीक्षार्थियों में से 646 ने परीक्षा पास की। बीएएमएस द्वितीय रि-अपीयर की मई 2011 में हुई परीक्षा में 74 छात्रों में से 24 पास हुए। एमबीए ऑनर्स सर्विस मैनेजमेंट के चतुर्थ सेमेस्टर की मई 2011 में हुई परीक्षा में 24 छात्रों में से 18 पास हुए। इसके अलावा एमबीए ऑनर्स चतुर्थ सेमेस्टर की मई 2011 में आयोजित परीक्षा में 37 छात्रों में से 33 व बीटेक प्रथम सेमेस्टर आर्किटैक्चर के 110 में से 37 विद्याथियों ने परीक्षा पास की। कुवि के पीआरओ दविंद्र सचदेवा ने बताया कि इन सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम कुवि की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं(दैनिक जागरण,कुरुक्षेत्र ,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।