मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2011

राजस्थानःसमय भी लगता है, भर्ती पूरी भी नहीं होती

राज्य सरकार शिक्षकों की नई-नई भर्तियां तो निकाल देती हैं, लेकिन भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में दो-तीन साल लगा दिए जाते हैं। ऎसे में शिक्षकों के लिए तरस रहे विद्यालयों को शिक्षक नहीं मिल पाते हैं। यही स्थिति शिक्षा विभाग की ओर से 2008 में निकाली गई द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की है जिसकी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है और नई भर्तियां निकाली दी गई हैं।


दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अगस्त 2008 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके तहत 5590 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। लेकिन जुलाई 2010 में 3357 पद और शामिल कर लिए गए और दोबारा आवेदन मांगे गए। करीब ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद विषयवार परीक्षा शुरू हुई, जो छह माह तक चली।

इस वर्ष जून में परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया गया, लेकिन अभी तक चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानियां का कहना है कि सरकार को समय पर भर्ती पूरी करने के लिए ठोस कार्य योजना बनानी चाहिए। ताकि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकें(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,19.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।