मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2011

राजस्थानःन्यायिक शिक्षा और प्राचार्य भर्ती के लिए आवेदन करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरजेएस परीक्षा-2011 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन 25 अगस्त की मध्य रात्रि तक ऑन लाइन पंजीकृत किए जा सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने की संभावना है।


आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक 114 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 101 पद सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि व विधिक कार्य विभाग के हैं। 13 पद बैकलॉग के हैं। परीक्षा वस्तुपरक प्रकार से होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम दिनांक की प्रतीक्षा किए बिना ऑन लाइन आवेदन कर दें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के 834 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 24 अगस्त की मध्यरात्रि तक ऑन लाइन किए जा सकेंगे। परीक्षा वस्तुपरक प्रकार से अजमेर में ली जाएगी, जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। आवेदन ई मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्रों पर देखे जा सकते हैं(दैनिक भास्कर,अजमेर,23.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।