मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

यूपीःइण्टर के बाद के अंकों पर टीचरों की भर्ती करने की मांग

शिक्षकों की भर्ती में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंकों के गुणांक को शामिल न किया जाए। इस मांग के साथ ही अन्य 15 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) 29 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिलों में स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना देगा तथा मांगपत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा। संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लेते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में इण्टर व हाईस्कूल के अंकों का गुणांक बनाया जाता है। इधर बोर्ड परीक्षाओं में काफी बदलाव आया है। लगभग 80 फीसद विद्यालयों ने इस वर्ष हाईस्कूल की होम परीक्षा कराकर विद्यार्थियों को खुलकर अंक बंटे हैं, साथ ही इण्टरमीडिएट की परीक्षा में भी आईसीएसई व सीबीएससी बोर्ड में उदारतापूर्वक प्रश्नपत्र बनाए जाते हैं तथा उदारतापूर्वक ही मूल्यांकन किया जाता है, जिससे इने बोर्ड के बच्चों को काफी अधिक अंक प्राप्त हो जाते हैं। इसके विपरीत यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को काफी कठिन प्रश्नपत्र हल करना होता है जिससे उन्हें अन्य बोर्ड के बराबर अंक नहीं प्राप्त हो पाते हैं। ऐसे में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंकों का गुणांक बनाने पर यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी पिछड़ जाते हैं तथा अन्य बोर्ड के अभ्यर्थी बाजी मार ले जाते हैं। इससे देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि शिक्षकों की भर्ती में सिर्फ स्नातक, परास्नातक तथा ट्रेनिंग में प्राप्तांकों का ही गुणांक बनाया जाए। इसके अतिरिक्त शिक्षा जगत में घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कर उनसे मांग की जाएगीकि शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगयी जाए। तदर्थ शिक्षकों व प्रधानाचायरे का विनियमितीकरण किया जाए तथा शिक्षकों का बकाया अवशेष लगभग 90 करोड़ रुपए का तत्काल भुगतान किया जाए(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।