मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

डीयू की फराह राजनीति विज्ञान में फिर टॉप

जाकिर हुसैन कॉलेज की छात्रा फराह जबीन ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। इस छात्रा ने तमाम अभावों के बावजूद बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान (अंतिम वर्ष) में दिल्ली विश्वविद्यालय में टॉप किया है।

फराह ने यह स्थान लगातार दूसरी बार पाया है। इससे पहले द्वितीय वर्ष में भी उसने पहला स्थान पाया था। फराह ने कुल 11 सौ में से 738 अंक हासिल किए हैं। कॉलेज की शिक्षक सोनू त्रिवेदी ने बताया कि फराह ने अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद हिन्दी से पढ़ाई की ओर यह कामयाबी हासिल की। इसके अलावा उसकी सफलता में यह बात भी गौर करने वाली है कि वह एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से संबंध रखती है(दैनिक भास्कर,नई दिल्ली,21.7.11)।

1 टिप्पणी:

  1. यह ब्लॉग शिक्षा और रोजगार से संबंधित खबरों का महत्वपूर्ण ब्लॉग है | इसमें रोजाना बहुत सी खबरें पोस्ट की जाती हैं | आपने खबरों को माहवार देखने के लिए तो लिंक बनाया है परंतु एक माह में ही हजार से अधिक पोस्ट रहती हैं | अतः आपसे मेरा निवेदन है की खबरों को दिनांकवार देखने का लिंक भी बना दीजिये ताकि किसी विशेष दिन की खबरों को देखने में आसानी हो |

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।